दरभंगाः राजद प्रत्याशी अली अशरफ फातमी नामांकन दाखिल करने के दौरान आचार संहिता उल्लंघन में फंस गये हैं. उनके व राजद जिलाध्यक्ष राम नरेश यादव पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
इसमें उन पर बिना अनुमति की लड़कों का डांस कराने का आरोप लगा है. इसके नामांकन के लिए आये वाहनों में पार्टी के पोस्टर लगे थे, जबकि इसके लिए अनुमति नहीं ली गयी थी. इसके अलावा प्राथमिकी में तय संख्या से ज्यादा वाहन का भी आरोप लगाया गया है. लहेरियासराय थाने में प्राथमिकी उड़नदस्ता दल के दंडाधिकारी नरेंद्रनाथ झा की ओर से करायी गयी है.