एक अप्रैल से अनट्रेंड को हटाने की शुरू होगी कार्रवाई
Advertisement
अनट्रेंड को 31 मार्च तक होना होगा प्रशिक्षित
एक अप्रैल से अनट्रेंड को हटाने की शुरू होगी कार्रवाई प्रथम बैच तीन अक्तूबर व द्वितीय बैच 25 जून 2018 से सभी सरकारी व निजी स्कूलों के शिक्षकों को प्रशिक्षित करने का निर्देश दरभंगा : भारत सरकार के मानव संसाधन विकास विभाग की स्कूल शिक्षा और साक्षरता है. विभाग ने स्कूल में कार्यरत अप्रशिक्षित शिक्षकों […]
प्रथम बैच तीन अक्तूबर व द्वितीय बैच 25 जून 2018 से
सभी सरकारी व निजी स्कूलों के शिक्षकों को प्रशिक्षित करने का निर्देश
दरभंगा : भारत सरकार के मानव संसाधन विकास विभाग की स्कूल शिक्षा और साक्षरता है. विभाग ने स्कूल में कार्यरत अप्रशिक्षित शिक्षकों को 31 मार्च 2019 तक प्रशिक्षित करने का निर्देश जारी किया है.
विभाग के अतिरिक्त सचिव अनिता कारवाल ने शिक्षा के अधिकार के तहत इसे आवश्यक बताते हुए कैलेंडर जारी किया है. इसके अनुसार प्रथम बैच आगामी तीन अक्टूबर 2017 से 18 जून 2018 तथा द्वितीय बैच 25 जून 2018 से 31 मार्च 2019 तक निर्धारित किया गया है. सभी अप्रशिक्षित शिक्षकों को एनआइओएस से ओडीएल मोड में में ट्रेंड किया जायेगा.
अगर कोई अप्रशिक्षित शिक्षक अन्य संस्थानों से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे होंगे तो उन्हें भी इस प्रशिक्षण में शामिल करने का आदेश जारी किया गया है. अप्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षण में शामिल होने का अंतिम मौका होगा. एक अप्रैल 2019 को सभी अप्रशिक्षित शिक्षकों को सेवा से मुक्त करने का सख्त आदेश दिया गया है. विभागीय सचिव ने सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों में कार्यरत अप्रशिक्षित शिक्षकों का डाटाबेस राष्ट्रीय इंदिरा गांधी ओपन स्कूली शिक्षा (एनआइओएस) को 16 अगस्त तक सौंपने को कहा है. 16 अगस्त से 15 सितंबर तक नामांकन की अवधि होगी. जबकि दो अक्टूबर को प्रथम बैच का स्टडी मेटेरियल प्रशिक्षुओं को उपलब्ध कराया जायेगा. आगामी तीन अक्टूबर से प्रथम बैच का ओपन डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल)मोड में प्रशिक्षण शुरू हो जायेगा. जिन शिक्षकों को इंटर में 50 प्रतिशत अंक नहीं होंगे, वैसे शिक्षक को प्रशिक्षण अवधि में एनआइओएस से 12वीं की परीक्षा 50 अंकों से पास करनी होगी. यह मानक एनसीटीइ से निर्धारित है. ऐसे में मानकों को हासिल करने का छूट दिया जायेगा. जिला में 1583 शिक्षक अप्रशिक्षित हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement