18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मद्य निषेध मामले में 21 पुलिस पदाधिकारियों पर गाज

आइजी ने माना, आ रही अवैध शराब की खेप दरभंगा : दरभंगा प्रक्षेत्र में पुलिस ने शराब माफियाओं पर शिकंजा कसने के साथ-साथ मद्य निषेद्य अधिनियम के तहत लापरवाह पुलिस कर्मियों पर भी कड़ी कार्रवाई शुरू हो चुकी है. दरभंगा प्रक्षेत्र में शराब कारोबारियों को संरक्षण देने व शराब कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं करने […]

आइजी ने माना, आ रही अवैध शराब की खेप

दरभंगा : दरभंगा प्रक्षेत्र में पुलिस ने शराब माफियाओं पर शिकंजा कसने के साथ-साथ मद्य निषेद्य अधिनियम के तहत लापरवाह पुलिस कर्मियों पर भी कड़ी कार्रवाई शुरू हो चुकी है. दरभंगा प्रक्षेत्र में शराब कारोबारियों को संरक्षण देने व शराब कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं करने के आरोप में अब तक एक पुलिस निरीक्षक सहित 21 पुलिस अधिकारियों पर कारवाई की गाज गिरी है. दरभंगा प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक उमा शंकर सुधांशु ने प्रक्षेत्र में मद्य निषेद्य मामले में अबतक की गई कार्रवाई की जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि प्रक्षेत्र में अब तक 53 हजार 311 लीटर देशी व एक लाख 617 लीटर विदेशी शराब जब्त किये गये हैं. आइजी ने माना कि अभी भी प्रक्षेत्र में बाहर से शराब लाया जा रहा है. बताया कि पश्चिम बंगाल, झारखंड, उत्तर प्रदेश और नेपाल से वाहनों से शराब का खेप आ रहा है. वहीं ट्रेनों के माध्यम से भी शराब का खेप यहां पहुंच रहा है. जिसको लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. शराब कारोबार को रोकने के लिए चार स्तर आपूर्तिकर्ता, प्राप्तकर्ता, भंडारण करने वाले और घर-घर पहुंचाने वाले लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है.
प्रक्षेत्र में अब तक 53, 311 लीटर देसी व एक लाख 617 लीटर विदेशी शराब जब्त
5141 मामलों में आरोप पत्र
आईजी श्री सुधांशु ने बताया कि एक अप्रैल 2016 से 25 जुलाई 2017 तक मद्य निषेध मामले में 506 आपूर्तिकर्ता, 2156 प्राप्तकर्ता, 217 भंडारण करने वाले और 2272 खुदरा व्यापार करने वालो पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. वहीं वाहन चेकिंग के दौरान 814 बाइक, 91 टेंपो और 133 चार चक्का वाहन जब्त किये गये हैं. उन्होंने बताया कि 6751 मामलो में से 5141 मामलों में आरोप पत्र समर्पित किया जा चुका है. वहीं 1610 मामलों का अनुसंधान लंबित है. उन्होंने बताया कि शराब कारोबारियों को संरक्षण देने के आरोप में पुलिस और उत्पाद विभाग के 21 अधिकारियों पर कारवाई हुई है.
भूमि, भवन व वाहनों का अधिग्रहण
आइजी ने बताया कि मद्य निषेध मामले में अबतक 612 वाहनों के अधिग्रहण प्रस्ताव के एवज में 125 वाहन के अधिग्रहण की मंजूरी न्यायालय से मिल चुकी है. वहीं 14 भूमि एवं भवन के अधिग्रहण के बदले न्यायालय ने पांच भवनों के अधिग्रहण की स्वीकृति दी है. जिनमें दरभंगा, समस्तीपुर, सहरसा के एक-एक और पूर्णिया के ग्यारह मामले हैं. इसके अलावा दो प्रतिष्ठानों और भूखंडों का भी अधिग्रहण किया गया है.
कई पेशेवर शराब कारोबारी सलाखों के पीछे
आईजी ने बताया कि शराब व्यवसायी में पेशेवर 24 आपूर्तिकर्ता, 40 प्राप्तकर्ता, 4 भंडारण करने वाले और 32 वितरण करने वालों को एक से अधिक बार गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. बताया कि 2000 लीटर से अधिक शराब की बरामदगी के मामले को वे स्वंय देख रहे हैं. जिनमें समस्तीपुर के चार और सुपौल के एक मामले शामिल है.
सबसे अधिक मधुबनी में अधिकारियों पर कार्रवाई
मद्य निषेध मामले में मधुबनी में सबसे अधिक पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई हुई है. मधुबनी में पुलिस निरीक्षक सहित आठ अधिकारियों पर कार्रवाई की गाज गिरी है. वहीं दरभंगा में दो दारोगा, समस्तीपुर में तीन दारोगा, मधेपुरा में एक, कटिहार में छह और किशनगंज में एक पुलिस अधिकारी पर कार्रवाई हुई है.
पहले होगी जांच, फिर निगम करेगा हैंड ओवर, टेक ओवर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें