18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक की चपेट में आने से वृद्ध की मौत, लोगों ने जाम की सड़क

बिरौल : थाना क्षेत्र के सुपौल-कुशेश्वरस्थान के मुख्य मार्ग पर हाटी मोड़ के समीप ट्रक की ठोकर से 55 वर्षीय उछटी निवासी राजेंद्र महतो की मौत हो गयी. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना स्थल पर सड़क जाम कर हो-हंगामा करने लगे. करीब दो घंटे तक इस वजह से आवागमन बाधित रहा. लोग मुआवजे की मांग […]

बिरौल : थाना क्षेत्र के सुपौल-कुशेश्वरस्थान के मुख्य मार्ग पर हाटी मोड़ के समीप ट्रक की ठोकर से 55 वर्षीय उछटी निवासी राजेंद्र महतो की मौत हो गयी. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना स्थल पर सड़क जाम कर हो-हंगामा करने लगे. करीब दो घंटे तक इस वजह से आवागमन बाधित रहा. लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे.

सूचना मिलते ही एसडीओ मो. शफीक, थानाध्यक्ष जितेन्द्र नारायण सिंह जाम स्थल पर पहुंचे. थानाध्यक्ष ने ट्रक को कब्जे में ले लिया. इधर इससे पूर्व ही मौका पाकर चालक फरार हो गया. एसडीओ ने मृतक के परिजनों को समझाकर जाम समाप्त कराया. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया.

जानकारी के अनुसार, राजेंद्र महतो उछटी स्थित अपने घर से सोमवार को हाटी स्थित अपनी दुकान जा रहे थे. इसी बीच कुशेश्वरस्थान की ओर से आ रहे बालू लदे ट्रक ने ठोकर मार दी. इससे घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मुख्य पथ को जाम कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें