बिरौल : थाना क्षेत्र के सुपौल-कुशेश्वरस्थान के मुख्य मार्ग पर हाटी मोड़ के समीप ट्रक की ठोकर से 55 वर्षीय उछटी निवासी राजेंद्र महतो की मौत हो गयी. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना स्थल पर सड़क जाम कर हो-हंगामा करने लगे. करीब दो घंटे तक इस वजह से आवागमन बाधित रहा. लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे.
सूचना मिलते ही एसडीओ मो. शफीक, थानाध्यक्ष जितेन्द्र नारायण सिंह जाम स्थल पर पहुंचे. थानाध्यक्ष ने ट्रक को कब्जे में ले लिया. इधर इससे पूर्व ही मौका पाकर चालक फरार हो गया. एसडीओ ने मृतक के परिजनों को समझाकर जाम समाप्त कराया. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया.