17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ताज विशनपुर में पानी के बीच कट रही जिंदगी

परेशानी. जल निकासी को 2012 से लोग लगा रहे फरियाद दरभंगा : नयी नगर सरकार बनी, तो लोग समस्या समाधान के लिये कई उम्मीदें पाल बैठे. लेकिन, नगर सरकार तो बदल गयी पर व्यवस्था नहीं. इसकी पीड़ा लोगों को है. नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर चार के सुंदरपुर के ताज विशनपुर मुहल्लावासी की नजर में […]

परेशानी. जल निकासी को 2012 से लोग लगा रहे फरियाद

दरभंगा : नयी नगर सरकार बनी, तो लोग समस्या समाधान के लिये कई उम्मीदें पाल बैठे. लेकिन, नगर सरकार तो बदल गयी पर व्यवस्था नहीं. इसकी पीड़ा लोगों को है. नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर चार के सुंदरपुर के ताज विशनपुर मुहल्लावासी की नजर में नयी व पुरानी नगर सरकार में कम से कम अबतक तो कोई अंतर नहीं है. इस मोहल्ले के लोग कई साल से जलजमाव को झेलते आ रहे हैं. सामान्य दिनों में भी करीब दजर्नभर परिवार को पानी होकर ही आना-जाना होता है.
बारिश होने पर तो कमर भर पानी में आने-जाने की विवशता हो रही है. जलनिकासी के लिये पूर्व में बनाया गया नाला अतिक्रमित कर लिया गया. इस कारण मोहल्ले का पानी निकल नहीं पा रहा. जलजमाव के कारण पानी में जलकुंभी पैदा हो गया है. लोग जान जोखिम में डाल कर घर से बाहर निकलते हैं. शाम होने से पहले सुरक्षा कारण से लोग अपने-अपने घरों में घुस जाते हैं. पानी के कारण सगे-संबधी भी मिलना-जुलना छोड़ चुके हैं. अब तक कई लोगों को पानी में रहने वाले सांप ने काटा है.
नाले पर अतिक्रमण से खराब हुआ हालत
महात्मा गांधी कालेज के उत्तर रामजी महतो के घर से होते हुये रेलवे गुमटी तक नाला बना हुआ है. सुंदरपुर खर्गा टोला से पुरब कुछ लोगों ने मकान व बाउंड्री का निर्माण कर नाले को अतिक्रमित कर दिया है. इस कारण पानी का बहाव बंद हो गया है. नहर से वार्ड एक, दो व चार के पानी की निकासी इस नाले से होती थी. वर्तमान में यह नाला बंद हो गया है. इसे लेकर नगर विकास विभाग, राज्य सरकार, डीएम, प्रधानमंत्री कार्यालय, नगर निगम कार्यालय को आवेदन देने के बाद भी कोई कार्रवाई नही हुई.
सड़क जाम करने का मन बना रहे लोग
स्थानीय लोगों का कहना है कि 10 जुलाई को मेयर बैजयंती देवी खेड़िया को इस बावत आवेदन दिया गया था. मेयर ने समाधान निकाले जाने का आश्वासन दिया था. वैसे निगम की ओर से अब तक समस्या को देखने तक के लिए कोई नहीं आया है. अब लोग समस्या के समाधान के लिए सड़क जाम कर आंदोलन करने का मन बना रहे हैं. उधर, मंगलवार को करीब दो दर्जन लोगों ने लोक शिकायत निवारण कार्यालय में समस्या के समाधान को लेकर आवेदन दिया है.
निगम का इस ओर पूरा ध्यान है. काफी निचला इलाका होने के कारण जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. सड़क निर्माण को लेकर टेंडर निकाला गया था. कोई भी संवेदक निविदा में भाग नहीं लिया. रीटेंडर निकाला जा रहा है.
नरोत्तम कुमार साम्राज्य,
नगर प्रबंधक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें