18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डंपिंग ग्राउंड के लिए निगम ने विभाग को भेजा प्रस्ताव

दरभंगा : नगर निगम ने डंपिग ग्रांउड के लिये जगह खरीदने व लीज पर लेने के लिये सोमवार को टेंडर प्रकाशन के लिये नगर विकास एवं आवास विभाग को पत्र भेजा है. बता दें कि कचरा डंप करने को लेकर निगम के पास जगह नहीं है. इससे कचरे का उठाव करने व निस्तारण में समस्या […]

दरभंगा : नगर निगम ने डंपिग ग्रांउड के लिये जगह खरीदने व लीज पर लेने के लिये सोमवार को टेंडर प्रकाशन के लिये नगर विकास एवं आवास विभाग को पत्र भेजा है. बता दें कि कचरा डंप करने को लेकर निगम के पास जगह नहीं है. इससे कचरे का उठाव करने व निस्तारण में समस्या का सामना करना पड़ रहा है. अथक प्रयास से निगम सारामोहनपुर में तीन बीघे की एक प्लाट एक लाख रूपये सलाना पर तीन वर्ष के लिये लीज पर लेने को ले बातचीत फाइनल किया है.

विभाग को टेंडर प्रकाशन को ले पत्र भेजे जाने की पुष्टि नगर अभियंता रतन किशोर वर्मा ने की है.इधर, जानकारी के अनुसार डिलाही स्थित एक और जमीन का प्लाट लिये जाने को लेकर बातचीत चल रही है. साथ ही पंडासराय गुमटी से आगे सिरनहिया में सात एकड़ जमीन एवं अन्य दूसरे क्षेत्र में जमीन खरीद के लिये देखी जा रही है. सूत्रों के अनुसार शहर में अधिक कचरा को देखते हुये निगम क्षेत्र के चारों तरफ पांच-पांच एकड़ जमीन शहरी सीमा से 10 किलोमीटर की परिधि में अधिग्रहण किये जाने को लेकर निगम तैयारी में है. जमीन अधिग्रहण किये जाने को ले अनुरोध पत्र डीएम को भेजने की तैयारी चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें