दरभंगा की वाटरवेज कॉलोनी में रहती थी सिम्मी
Advertisement
नेशनल बैडमिंटन महिला खिलाड़ी की हत्या
दरभंगा की वाटरवेज कॉलोनी में रहती थी सिम्मी दरभंगा : बहादुरपुर थाना क्षेत्र की वाटरवेज कॉलोनी में रहनेवाले व समस्तीपुर में वाटरवेज विभाग में कार्यरत एकाउंटेंट अजय कुमार सिन्हा की 20 वर्षीया पुत्री सह नेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी सिम्मी सलोनी की शनिवार को अज्ञात हत्यारों ने हत्या कर दी. सिम्मी की लाश उसके घर से महज […]
दरभंगा : बहादुरपुर थाना क्षेत्र की वाटरवेज कॉलोनी में रहनेवाले व समस्तीपुर में वाटरवेज विभाग में कार्यरत एकाउंटेंट अजय कुमार सिन्हा की 20 वर्षीया पुत्री सह नेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी सिम्मी सलोनी की शनिवार को अज्ञात हत्यारों ने हत्या कर दी. सिम्मी की लाश उसके घर से महज 20 कदम की दूरी पर कॉलोनी में ही बने पानी टंकी परिसर में लहूलुहान हालत में मिली. उसके शरीर
नेशनल बैडमिंटन महिला…
पर सिर से लेकर पांव तक जख्म के गहरे निशान थे. बताया जाता है कि सिम्मी रोज सुबह करीब 4.30 बजे टहलने के लिए दरभंगा क्लब तक जाती थी. शनिवार को भी वह टहलने के लिए अहले सुबह निकली थी. समय पर घर नहीं लौटने पर परिजनों की चिंता बढ़ गयी. सिम्मी के बड़े भाई कुमार आदित्य उर्फ गोलू, छोटे भाई आयूष उर्फ मोलू, पिता अजय कुमार सिन्हा उसे खोजने के लिए दरभंगा क्लब और पोलो मैदान की ओर निकले. सिम्मी का कहीं पता नहीं चला, तो सभी घर लौट गये. इसी बीच आशंका के मद्देनजर बड़ा भाई कुमार आदित्य उर्फ गोलू पानी टंकी परिसर में गये, जहां सिम्मी की लहूलुहान लाश पड़ी थी.
जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. घटना की सूचना पर एसएसपी सत्य वीर सिंह, स्थानीय थानाध्यक्ष राज नारायण सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. घटनास्थल से पुलिस ने चप्पल और पानी टंकी का टूटा ताला जब्त किया है. एसएसपी ने घटनास्थल का जायजा व परिजनों से पूछताछ के बाद थानाध्यक्ष को कई बिंदुओं पर जांच का निर्देश दिया है. इधर, शाम करीब चार बजे लाश को डीएमसीएच में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. पोस्टमार्टम विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शरीर पर गंभीर चोट के कारण उसकी मौत हुई है.
मौत से पहले मृतका ने हमलावरों से लोहा लिया है. इसके कारण उसके कमर के नीचे घसीटने के भी निशान मिले हैं. मृतका के पिता अजय कुमार सिन्हा के आवेदन पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने किसी पर शंका व्यक्त नहीं की है.
घर से सुबह 4.30 बजे टहलने
निकली थी सिम्मी सलोनी
घर से 20 कदम की दूरी पर सुबह नौ बजे पानी टंकी परिसर में मिली लाश
एसएसपी ने लिया घटनास्थल का जायजा
बैडमिंटन खिलाड़ी सिम्मी की हत्या हुई है. हत्यारों ने बड़े ही निर्मम तरीके से हत्या को अंजाम दिया है. घटनास्थल से चप्पल और पानी टंकी का टूटा ताला जब्त किया गया है. कई बिंदुओं पर जांच के आदेश थानाध्यक्ष को दिये गये हैं. हत्याकांड का जल्द ही खुलासा होगा.
सत्यवीर सिंह, एसएसपी, दरभंगा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement