दरभंगा : नेपाल की तराई में लगातार बारिश के कारण नदियों का जलस्तर लगातार उपर उठ रहा है. हालांकि जिला क्षेत्र होकर गुजरने वाली नदियों का जलस्तर अभी खतरे के निशान से काफी नीचे है. केंद्रीय जल संसाधन विभाग के कनीय अभियंता डीएन सिंह के अनुसार मंगलवार शाम चार बजे तक मिली जानकारी के अनुसार बागमती नदी का जलस्तर बेनीबाद में 3.250 मीटर तथा
हायाघाट मे 7.140 मीटर खतरे के निशान से नीचे है. अधवारा समूह की नदियां का जलस्तर सोनवर्षा में 2.040 मीटर, कमतौल में 6.430 मीटर, सौली घाट में 8.690 मीटर तथा एकमी घाट में 7.760 मीटर खतरे के निशान से नीचे बह रही है. कमला बलान नदी का जलस्तर जयनगर में 4.610 मीटर तथा झंझारपुर में 3.443 मीटर खतरे के निशान से नीचे बह रही है. कनीय अभियंता श्री सिंह ने बताया कि अगर यही स्थिति रही तो जलस्तर में वृद्धि हो सकती है.