Advertisement
बस रोक कर कंडक्टर से मारपीट, चार हिरासत में
दरभंगा : लहेरियासराय थाना क्षेत्र के दारूभट्ठी चौक पर गुरूवार की देर शाम कुछ बदमाशों ने सिल्लीगुड़ी जा रही बस को रोककर कंडक्टर के साथ जमकर मारपीट की. मारपीट के कारण कुछ देर के लिए दारूभट्ठी चौक पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. घटना की सूचना मिलने पर लहेरियासराय थाना पुलिस मौके पर पहुंची. तब […]
दरभंगा : लहेरियासराय थाना क्षेत्र के दारूभट्ठी चौक पर गुरूवार की देर शाम कुछ बदमाशों ने सिल्लीगुड़ी जा रही बस को रोककर कंडक्टर के साथ जमकर मारपीट की. मारपीट के कारण कुछ देर के लिए दारूभट्ठी चौक पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. घटना की सूचना मिलने पर लहेरियासराय थाना पुलिस मौके पर पहुंची. तब तक सभी बदमाश घटनास्थल से फरार हो चुके थे. कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शुक्रवार की सुबह संदेह के आधार पर चार युवकों को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिये गये युवक दारूभट्ठी निवासी कैलाश ठाकुर के पुत्र राम कुमार, बाकरगंज निवासी राम सक्सेना के पुत्र आर्यन सक्सेना, गौड़ीशंकर साह के पुत्र हरिओम कुमार व गौड़ीशंकर साह के पुत्र कन्हैया कुमार को हिरासत में लिया है.
जानकारी के अनुसार पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. वहीं हिरासत में लिये गये युवकों के बारे में छानबीन कर रही है कि मारपीट के दौरान उक्त युवकों की संलिप्तता थी या नहीं. बताया जाता है कि सिल्लीगुड़ी से आने के क्रम में कुछ दिन पहले पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन युवकों को शराब के साथ गिरफ्तार किया था. इसीको लेकर गुरूवार की शाम उक्त शराब कारोबारियों को जानने वाले युवकों ने बस को रोककर कंडक्टर के साथ मारपीट की थी.
मारपीट करने वाले युवकों का कहना था कि कंडक्टर ने ही पुलिस को सूचना देकर शराब के साथ उनके साथियों को पकड़वाया था. पूछने पर थानाध्यक्ष आरके शर्मा ने बताया कि गुरूवार की देर शाम कंडक्टर के साथ कुछ युवकों ने मारपीट की थी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement