Advertisement
पहले भी वाहन लुटेरे दे चुके हैं ऐसी घटना को अंजाम
दरभंगा. यात्री के वेश में वाहन लुटेरे पहले भी दरभंगा जंक्शन से भाड़ा पर वाहन लेकर बीच रास्ते में चालक की हत्या कर लूट की वारदात को अंजाम दे चुका है. बताया जाता है कि करीब सात साल पहले भी दरभंगा जंक्शन से यात्री के वेश में वाहन लुटेरों ने एक वाहन को भाड़ा पर […]
दरभंगा. यात्री के वेश में वाहन लुटेरे पहले भी दरभंगा जंक्शन से भाड़ा पर वाहन लेकर बीच रास्ते में चालक की हत्या कर लूट की वारदात को अंजाम दे चुका है. बताया जाता है कि करीब सात साल पहले भी दरभंगा जंक्शन से यात्री के वेश में वाहन लुटेरों ने एक वाहन को भाड़ा पर लिया था. रास्ते में केवटी थाना क्षेत्र के खिरमा में चालक की नृशंस हत्या कर शव को जमीन में गाड़ दिया था. इसका खुलासा तब हुआ जब शव दुर्गंध करने लगा. बाद में जीआरपी ने वाहन को नेपाल से बरामद किया था.
इसके अलावा करीब दो साल पहले भी सिमरी थाना क्षेत्र में चालक की हत्या कर शव को झाड़ी में फेंक दिया था. अज्ञात शव मिलने के बाद पुलिस जब इसकी छानबीन की तब पता चला कि मृतक चालक था. वह भाड़ा पर गाड़ी लेकर निकला था. लुटेरों ने रास्ते में उसकी हत्या कर शव को फेंक दिया था. बाद में लूटी गई गाड़ी भी मोतिहारी में बरामद हुई थी.
बहरहाल वाहन लुटेरे आये दिन भाड़ा पर गाड़ी लेकर रास्ते में चालक की हत्या अथवा मारपीट कर घायल करने के बाद वाहन लूटकर फरार हो जाते हैं. ऐसी ही एक घटना इसी महीने भालपट्टी ओपी क्षेत्र में हुई. जब बोलेरो सवार अपराधियों ने किराना से लदा सामान के साथ पिकअप लूटकर फरार हो गया. हालांकि पिछले सप्ताह बाढ़ थाना क्षेत्र से लावारिस हालत में पुलिस ने पिकअप बरामद कर ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement