18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली आॅफिस पहंुचना आसान

सुविधा. डीएमसीएच उपकेंद्र परिसर के नये भवन में कार्यालय स्थानांतरित डीएमसीएच उपकेंद्र परिसर में नवनिर्मित बिजली कार्यालय भवन. दरभंगा : लहेरियासराय क्षेत्र से जुड़े उपभोक्ताओं को अब बिजली से संबंधित समस्या या विपत्र भुगतान से संबंधित किसी भी काम के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी होगी. पहले की अपेक्षा अब उपभोक्ताओं को कार्यालय पहुंचने […]

सुविधा. डीएमसीएच उपकेंद्र परिसर के नये भवन में कार्यालय स्थानांतरित

डीएमसीएच उपकेंद्र परिसर में नवनिर्मित बिजली कार्यालय भवन.
दरभंगा : लहेरियासराय क्षेत्र से जुड़े उपभोक्ताओं को अब बिजली से संबंधित समस्या या विपत्र भुगतान से संबंधित किसी भी काम के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी होगी. पहले की अपेक्षा अब उपभोक्ताओं को कार्यालय पहुंचने में आधी से भी कम दूरी तय करनी पड़ेगी. कारण अब विभाग का कार्यालय डीएमसीएच उप केंद्र परिसर स्थित नवनिर्मित भवन में शिफ्ट हो रहा है. आनेवाले सप्ताह यानी 19 जून से नए कार्यालय में इस क्षेत्र से संबंधित कार्य होने से शुरू हो जायेंगे. यह केंद्र सिर्फ उपभोक्ताओं को सुविधा प्रदान नहीं करेंगा, बल्कि कार्यालय में कार्यरत कर्मियों की भी समस्याएं दूर हो जायेंगी.
कल से शुरू होगा कामकाज
लहेरियासराय के बंगाली टोला स्थित सर्किल कार्यालय में अरवन क्षेत्र के लहेरियासराय सब-डिवीजन का कार्यालय स्थित है. इसे स्थानांतरित कर डीएमसीएच परिसर में बने नये भवन में शिफ्ट किया जा रहा है. उपभोक्ताओं से जुड़े सभी काम का संचालन नए भवन में सोमवार से शुरू कर दिया जायेगा.
वक्त व पैसा होता था बरबाद
पहले बिजली संबंधी किसी भी समस्या या विपत्र भुगतान को लेकर उपभोक्ताओं को लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी. इससे लोगों को आर्थिक व समय का नुकसान उठाना पड़ता था. डीएमसीएच उपकेंद्र परिसर में बने नए भवन में लहेरियासराय क्षेत्र से जुड़े उपभोक्ताओं के कार्य संपादन के लिए कार्यालय का संचालन किए जाने से उपभोक्ताओं को काफी राहत मिलेगी. इससे उपभोक्ताओं को कार्यालय पहुंचने के लिए पहले की अपेक्षा कम दूरी तय करनी होगी.
दो भागों में बंटे शहर को जोड़ने के लिए यहां तीन मुख्य सड़क रहने के बावजूद जाम की समस्या विकराल है. लोगों को महज चार किमी की दूरी तय करने में घंटों लग जाते हैं. वन वे ट्राफिक सिस्टम लागू होने से उपभोक्ताओं को परेशानी झेलनी पड़ती है. ऐसे में यह केंद्र उस जगह स्थित है जहां से अप एवं डाउन दोनों सड़क निकट है. जाहिरतौर पर इसका लाभ उपभोक्ताओं को मिलेगा. वहीं कार्यालय कर्मी को भी सुविधा होगी.
अर्बन क्षेत्र के सब डिवीजन
शहरी क्षेत्र को दो सब डिवीजन में बांटा गया है. एक नगर बिजली कार्यालय जो नाका पांच के समीप अवस्थित है. वहीं दूसरा लहेरियासराय सब-डिवीजन जिसका कार्यालय फिलवक्त बंगाली टोला स्थित सर्किल कार्यालय परिसर में संचालित हो रहा है.
31 हजार उपभोक्ताओं को राहत
लहेरियासराय सब-डिवीजन में उपभोक्ताओं की संख्या करीब 31000 है. इसमें लक्ष्मीसागर, पंडासराय, सैदनगर, बेंता के उपभोक्ता शामिल हैं. इन उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा.
नये भवन में कार्यालय संचालित होने से लाभ : नए भवन में लहेरियासराय सब डिवीजन कार्यालय में बिजली विभाग कार्यालय संचालित होने से उपभोक्ताओं के साथ बिजली कर्मी को लाभ मिलेंगे. उपभोक्ताओं को कार्यालय से संबंधित किसी काम के लिए जहां लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी, उससे काफी हद तक निजात मिलेगी. अमूमन लहेरियासराय कार्यालय पहुंचने में दरभंगा जंकशन, म्यूजियम गुमटी, दोनार, अललपट्टी, बेंता आदि कई स्थानों पर घंटों जाम में फंसना पड़ता था. इससे उन्हें राहत मिलेगी. कर्मियों को नये व सुसज्जित भवन मिलने से कार्य निष्पादन में सुविधा होगी.
डीएमसीएच उपकेंद्र परिसर स्थित लहेरियासराय अरबन क्षेत्र कार्यालय संचालित करने के लिए नये भवन का निर्माण हो गया है. सोमवार से नए भवन में कार्य शुरू किया जायेगा. उपभोक्ताओं को अब लहेरियासराय के बंगाली टोला स्थित सर्किल कार्यालय में बिल भुगतान करने या अन्य काम के लिए नहीं जाना पड़ेगा.
– पुनेंद्र सिंह
बिजली सहायक अभियंता, लहेरियासराय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें