21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों के अधिकारों का हनन कर रही केंद्र सरकार

दरभंगा : अखिल भारतीय किसान सभा से संबंधित जिला किसान काउंसिल की ओर से मध्यप्रदेश के मंदसौर में हुए किसानों की हत्या के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकाला गया. मार्च पोलो मैदान से चलकर आयुक्त कार्यालय, समाहरणालय, लहेरियासराय टावर, लोहिया चौक होते हुए पुनः लहेरियासराय टावर पहुंचा. यहां पर किसान सभा के संयुक्त सचिव रामसागर पासवान […]

दरभंगा : अखिल भारतीय किसान सभा से संबंधित जिला किसान काउंसिल की ओर से मध्यप्रदेश के मंदसौर में हुए किसानों की हत्या के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकाला गया. मार्च पोलो मैदान से चलकर आयुक्त कार्यालय, समाहरणालय, लहेरियासराय टावर, लोहिया चौक होते हुए पुनः लहेरियासराय टावर पहुंचा. यहां पर किसान सभा के संयुक्त सचिव रामसागर पासवान की अध्यक्षता में सभा हुई. इसमें किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष ललन चौधरी ने कहा की केंद्र सरकार किसान विरोधी है.
किसानों द्वारा जब फसल का उचित दाम एवं कर्जा माफी की मांग की जाती है तो भाजपा सरकार उनपर गोली चला रही है. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने चुनावी घोषणा में किसानों को खेती में लागत के डेढ़ गुना न्यूनतम समर्थन मूल्य देने का वादा की थी. सरकार उस वादे पर अमल नहीं कर रही है. केंद्र सरकार किसानों के अधिकारों का हनन कर रही है. सरकार पशुओं की खरीद बिक्री पर रोक लगा कर किसान विरोधी रूप अपना रही है. किसान सभा पशु की खरीद बिक्री की रोक को अविलंब वापस लेने की मांग कर रही है. इन मुद्दों पर राज्य व्यापी संघर्ष होगा.
जिला सचिव श्याम भारती ने कहा कि सरकार अमीरों का कर्जा माफ कर रही है. जब किसान अपनी फसलों का उचित दाम और कर्ज की माफी की मांग को लेकर सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं, तो उनपर पुलिस गोली चला रही है. उन्होंने कहा कि 14 जून को अजीत सरकार शहादत दिवस के अवसर पर जिले में जन कार्रवाई समाहरणालय पर होगी. सभा को महेश दुबे, सुधीर पासवान, सुबोध चौधरी, सुनील ठाकुर, मोहम्मद जफर, सुशीला देवी, मुकुल राज ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें