25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाखा प्रबंधक हत्याकांड का खुलासा

दरभंगाः 15 मार्च को भालपट्टी उत्तर ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक विजय कुमार झा हत्याकांड की गुत्थी सुलझ गयी है. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पूरे मामले में पांच युवकों की संलिप्तता पायी गयी है. सभी मोगलपुरा भालपट्टी के रहनेवाले हैं. इसमें मिर्जा इमरान बेग उर्फ मन्नू, मिर्जा मुकम्मिल बेग, […]

दरभंगाः 15 मार्च को भालपट्टी उत्तर ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक विजय कुमार झा हत्याकांड की गुत्थी सुलझ गयी है. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पूरे मामले में पांच युवकों की संलिप्तता पायी गयी है. सभी मोगलपुरा भालपट्टी के रहनेवाले हैं. इसमें मिर्जा इमरान बेग उर्फ मन्नू, मिर्जा मुकम्मिल बेग, मिर्जा रहमानी बेग, मिर्जा रियाजुद्दीन बेग व सोनू उर्फ मोहम्मद अमीर के नाम शामिल हैं. बताया गया कि सभी ने 15 मार्च को ही बैंक लूटने की योजना बनायी. इसका मास्टर माइंड मिर्जा रहमानी बेग को बताया जा रहा है. इसमें मिर्जा इमरान बेग उर्फ मन्नू, मिर्जा मुकम्मिल बेग की गिरफ्तारी हो गयी है. अन्य तीन अभी फरार हैं. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

एसएसपी कुमार एकले ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में संवाददाता सम्मेलन में विस्तार से पूरे मामले की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 15 मार्च को भालपट्टी स्थित उत्तर ग्रामीण बैंक में पांच युवकों ने लूट की नीयत से बैंक में प्रवेश किया. उस समय बैंक में मैनेजर अकेले थे. पांचों युवक बैंक मैनेजर से चेस्ट की चाभी मांगने लगे. विरोध करने पर मैनेजर को उनमें से एक ने गोली मार दी. मैनेजर श्री झा को गोली मारने के बाद सभी वहां से भाग निकले. जांच के क्रम में एक देसी लोडेड पिस्तौल प्लास्टिक का दो मुखौटा बरामद किया गया. वहीं मृतक के पोस्टमार्टम के क्रम में गोली का प्लेट उनके शरीर से मिला. वैज्ञानिक अनुसंधान के तहत दो युवकों को गिरफ्तार किया गया. भालपट्टी ओपी क्षेत्र के मिर्जा ओबेश आलम के पुत्र मिर्जा इमरान बेग उर्फ मन्नू व मिर्जा उमर फारुख बेग के पुत्र मिर्जा मुकम्मिल बेग को मोगलपुरा से ही गिरफ्तार किया गया था.

इधर, गिरफ्तार युवकों ने कहा कि 15 मार्च को हम दोनों क्रिकेट खेलने गये थे. तभी मो रहमानी ने फोन किया और हमलोगों को बुलाया. जब हमलोग वहां पहुंचे तो उसने बताया कि हमलोगों को बैंक लूटने जाना है, लेकिन हमलोगों ने इनकार कर दिया. थोड़ी देर बाद गोली की आवाज सुनायी दी तो हमलोग भागने लगे. उसी में कुछ लोगों ने हमें देख लिया और हमें ही अपराधी समझ लिया. वहीं एसएसपी ने बताया कि उक्त कांड के उद्भेदन में सहायक पुलिस निरीक्षक आदित्य कुमार के नेतृत्व में एसआइटी टीम का गठन किया गया. अभियुक्तों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए वैज्ञानिक अनुसंधान के तहत इन दोनों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ कर बयान लिया गया है. जिसमें अपना दोष स्वीकार करते हुए अन्य संलिप्त अभियुक्त मिर्जा रहमानी बेग, मिर्जा रियाजुद्दीन बेग व सोनू उर्फ मोहम्मद अमीर के नाम बताये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें