14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में कोरोना मृतकों की सूची में जुड़ेंगे और 1550 नाम, पटना में मिले कोरोना के 68 नये मरीज

बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 225 नये संक्रमित पाये गये हैं. इस दौरान एक संक्रमित की मौत हो गयी. पटना जिले में सबसे अधिक 68 नये कोरोना संक्रमित पाये गये. इधर राज्य के कोरोना महामारी के दौरान मरनेवालों की संख्या में करीब 1550 की और वृद्धि होनेवाली है.

पटना. राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 225 नये संक्रमित पाये गये हैं. इस दौरान एक संक्रमित की मौत हो गयी. पटना जिले में सबसे अधिक 68 नये कोरोना संक्रमित पाये गये. इसके साथ ही पूर्णिया में 21, भागलपुर में 19, सुपौल में 15, रोहतास में 11, अररिया में 10, गया में 10, अरवल में नौ, बांका में दो, भोजपुर में तीन, दरभंगा में दो, जहानाबाद में दो, कटिहार में दो, किशनगंज में तीन, लखीसराय में दो, मधेपुरा में एक, मधुबनी में दो, मुंगेर में सात, मुजफ्फरपुर में पांच, नालंदा में दो, सहरसा में पांच, समस्तीपुर में तीन, सारण में छह, शेखपुरा में पांच, शिवहर में एक, सीतामढ़ी में एक मरीज मिले.

कोरोना मृतकों की सूची में जुड़ेंगे और 1550 नाम

राज्य के कोरोना महामारी के दौरान मरनेवालों की संख्या में करीब 1550 की और वृद्धि होनेवाली है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी जिलों से कोरोना से मरनेवालों की फिर से जांच कर नयी सूची की मांग की गयी थी. अब यह सूची राज्य स्वास्थ्य समिति को उपलब्ध हो गयी है. इस सूची की फिर से जांच करायी जा रही है. यह माना जा रहा है कि अगले सप्ताह यह सूची आपदा प्रबंधन विभाग को भेज दी जायेगी.

पटना जिले से सर्वाधिक 400 आवेदन पत्र मिला

आपदा प्रबंधन विभाग कोरोना से मरनेवाले व्यक्ति के निकट आश्रित के खाते में साढ़ेचार लाख की दर से अनुग्रह अनुदान भेज देगी. करीब 1800 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं. इसमें पटना जिले से सर्वाधिक 400 आवेदन पत्र मिला जबकि मुजफ्फरपुर से 193 आवेदन पत्र और लखीसराय जिले से 40 आवेदन पत्र मिले हैं. सभी आवेदन पत्रों का फिर से जिलों से जांच कराने के बाद करीब 1550 आवेदन पत्र सही पाये गये हैं.

पटना में स्थापित होगा मेट्रोपोलिटन हेल्थ सर्विलांस यूनिट

पटना. भारत सरकार के पूर्ण सहयोग से राजधानी पटना में मेट्रोपोलिटन हेल्थ सर्विलांस यूनिट की स्थापना की जायेगी. इस सेंटर के चालू होने के बाद जलजनित और वायरस जनित बीमारियों के प्रसार पर सालभर नजर रखी जायेगी. केंद्र सरकार ने बिहार सरकार को इसका प्रस्ताव भेजा है.

इन बीमारियों की होगी जांच

डेंगू, मलेरिया, चिकेनगुनिया, एक्युट डायरिया, डिसेंट्री, हेपटाइटिस, इनसेंट्रिक बुखार, मिजिल्स, डिप्थेरिया, पर्ट्युसिस, चिकेनपॉक्स, अज्ञात बुखार, इनफ्लुएंजा, निमोनिया, लेपटोसपिरोसिस, एक्युट फ्लैसिड परालिसिस, सर्पदंश जैसी बीमारियों का सर्विलांस किया जायेगा. नये मेट्रोपोलिटन हेल्थ सर्विलांस यूनिट को लेकर पटना में जमीन चिह्नित की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें