बेतिया : भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल ने शनिवार को इंटरमीडिएट परीक्षाफल में गड़बड़ी को लेकर जिलाधिकारी लोकेश कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा.
Advertisement
इंटर रिजल्ट को ले भाजयुमो ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
बेतिया : भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल ने शनिवार को इंटरमीडिएट परीक्षाफल में गड़बड़ी को लेकर जिलाधिकारी लोकेश कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा. चार सूत्री मांगों के ज्ञापन में इंटर कॉपियों का जिला स्तर योग्य शिक्षकों से पुन: मूल्यांकन कराने, कॉपियों की दोबारा जांच शुल्क माफ करने, कंपार्टमेंट परीक्षा यथाशीघ्र कराने तथा इंप्रमेंट […]
चार सूत्री मांगों के ज्ञापन में इंटर कॉपियों का जिला स्तर योग्य शिक्षकों से पुन: मूल्यांकन कराने, कॉपियों की दोबारा जांच शुल्क माफ करने, कंपार्टमेंट परीक्षा यथाशीघ्र कराने तथा इंप्रमेंट परीक्षाफल शीघ्र प्रकाशित करने की मांग की. साथ ही हाई व प्लस-टू के रिक्त पदों को यथाशीघ्र भरने व बच्चों गुणवतापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने की मांग की.
भाजयुमो कार्यकर्त्ताओं ने आरोप लगाया कि बिहार की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गयी है. प्लस टू स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं. लेकिन हर साल छात्रों का नामांकन लिया जाता है. उत्तरपुस्तिकाओं की मूल्यांकन में भी काफी अनियमितता बरती जाती है.
प्रतिनिधि मंडल में भाजयुमो जिलाध्यक्ष कुमार गौरव उर्फ रिंकी गुप्ता, आनंद सिंह, रवि सिंह व अन्य शामिल रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement