बेतिया : जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक महिला समेत तीन लोग जख्मी हो गये. सभी को एमजेके अस्पताल में भरती कराया गया है, जहां इलाज जारी है. जानकारी के अनुसार रामनगर थाना के दोन कैनाल पर अवस्थित खटौरी गांव के समीप बुधवार की देर शाम साइकिल और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दोनों चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
घायलों में खटौरी गांव के सुरेंद्र मांझी एवं बथवड़िया थाना के विशुनपुरवा बाजार निवासी मुकेश सहनी शामिल हैं. उधर लौरिया-बेतिया मुख्य सड़क मार्ग पर बसंतटोला के समीप ट्रैक्टर चालक ने एक महिला को ठोकर मार दी और चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया. बताते हैं कि मनुआपुल थाना के जोकहां निवासी राजन ठाकुर की पत्नी इस दुर्घटना में घायल हो गयी.