21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरनाटांड़ में तेंदुए ने दो बकरियों को बनाया शिकार

हरनाटांड़ : वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के गर्भ में बसे सीमावर्ती गांवो में जंगली जानवरों का आतंक नहीं थम रहा है. पिछले तीन दिनों से मदनपुर भूल टोला गांव के पास एक शावक समेत तेंदुआ की चहलकदमी देख लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.बीती रात शावक समेत तेंदुआ ने भूल टोला गांव के पास […]

हरनाटांड़ : वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के गर्भ में बसे सीमावर्ती गांवो में जंगली जानवरों का आतंक नहीं थम रहा है. पिछले तीन दिनों से मदनपुर भूल टोला गांव के पास एक शावक समेत तेंदुआ की चहलकदमी देख लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.बीती रात शावक समेत तेंदुआ ने भूल टोला गांव के पास एक बथान में घुस कर दो बकरी को मार डाला.इस घटना के बाद गांव के लोगों में जानमाल की सुरक्षा को लेकर रतजग्गा कर रहा है.

लोगों का कहना है कि शावक समेत तेंदुआ की चहलकदमी पिछले तीन दिनों से इस गांव में हो रहा है.मदनपुर वन क्षेत्र पदाधिकारी आंनद कुमार ने बताया कि यह गांव जंगल से सटा है इसलिए जानवरों का आवाजाही होता रहता है.जानवरों के अधिवास क्षेत्र में छेड़ छाड़ करने तथा मवेशी चराने पर खतरा स्वभाविक है.उन्होंने लोगों से शर्तक्ता बरतने की सलाह दी है.

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के क्षेत्र निदेशक एस चंद्रशेखर ने बताया कि इस मामले की गहन जांच कर वन भूमि अतिक्रमणकारियों को चिन्हित कर वाइल्ड लाइफ एक्ट के तहत कार्रवाई करने के लिए सभी वन क्षेत्रों को आदेश दिया गया है.अतिक्रमण वन भूमि को मुक्त कराकर पेड़विहीन और अतिक्रमित वन भूमि पर वृक्षारोपण कराया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें