हरनाटांड़ : वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के गर्भ में बसे सीमावर्ती गांवो में जंगली जानवरों का आतंक नहीं थम रहा है. पिछले तीन दिनों से मदनपुर भूल टोला गांव के पास एक शावक समेत तेंदुआ की चहलकदमी देख लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.बीती रात शावक समेत तेंदुआ ने भूल टोला गांव के पास एक बथान में घुस कर दो बकरी को मार डाला.इस घटना के बाद गांव के लोगों में जानमाल की सुरक्षा को लेकर रतजग्गा कर रहा है.
लोगों का कहना है कि शावक समेत तेंदुआ की चहलकदमी पिछले तीन दिनों से इस गांव में हो रहा है.मदनपुर वन क्षेत्र पदाधिकारी आंनद कुमार ने बताया कि यह गांव जंगल से सटा है इसलिए जानवरों का आवाजाही होता रहता है.जानवरों के अधिवास क्षेत्र में छेड़ छाड़ करने तथा मवेशी चराने पर खतरा स्वभाविक है.उन्होंने लोगों से शर्तक्ता बरतने की सलाह दी है.