Advertisement
बच्चों की सुरक्षा व संरक्षण के लिए बढ़ायें दो कदम
बचपन परियोजना पर आयोजित हुई जिलास्तरीय परिचर्चा बेतिया : फकिराना सिस्टर्स सोसायटी द्वारा संचालित बचपन परियोजना अंतर्गत परियोजना के उपलब्धियों एवं चुनौतियां विषयक जिलास्तरीय बहुहितभागियों के साथ जिलास्तरीय परिचर्चा का आयोजन शेप सभाकक्ष में आयोजित किया गया. कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन श्रम अधीक्षक जीविका के डीपीएम गणेश पासवानबालगृह के किशन रेडक्रॉस के दीपक प्रखंड साधनसेवी […]
बचपन परियोजना पर आयोजित हुई जिलास्तरीय परिचर्चा
बेतिया : फकिराना सिस्टर्स सोसायटी द्वारा संचालित बचपन परियोजना अंतर्गत परियोजना के उपलब्धियों एवं चुनौतियां विषयक जिलास्तरीय बहुहितभागियों के साथ जिलास्तरीय परिचर्चा का आयोजन शेप सभाकक्ष में आयोजित किया गया.
कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन श्रम अधीक्षक जीविका के डीपीएम गणेश पासवानबालगृह के किशन रेडक्रॉस के दीपक प्रखंड साधनसेवी अनिल कुमार संस्था की निदेशिका सिस्टर एलिस ने संयुक्तरुप से किया. सिस्टर मेरी एलिस ने कहा कि बच्चों के जीवन को सुरक्षित बनाने के लिए उन्हें शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ने बालविवाह बाल व्यापार बाल मजदूरी एवं प्रवासन पर अंकुश लगाना जरुरी है. उन्होंने लोगों से बच्चों के हित में चलाये जा रहे इस प्रयास में सहयोग की अपील की. कार्यक्रम में योगापट्टी एवं चनपटिया प्रखंड से आये बाल संरक्षण समिति के सदस्यों ने अपनी उपलब्धियों को शेयर किया. कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारियों ने बच्चों की सुरक्षा एवं मिलने वाली सरकारी सुविधाओं कीजानकारी दी. साथ हीं उन्होने हर संभव मदद देने की बात कही. कार्यक्रम का संचालन परियोजना समन्वयक कलाम ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement