17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभापति अनिश अख्तर हारे, नये चेहरों में मो क्यूम ने मारी बाजी

बेतिया : जिले के पांचों नगर निकायों में मंगलवार मतगणना के बाद परिणाम घोषित कर दिये गये हैं. मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू की गयी. मतगणना शुरू होने से पहले से ही मतगणना केंद्रों पर प्रत्याशी एवं उनके समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. जैसे-जैसे परिणाम आते गये समर्थकों में जोश बढ़ते जा रहा […]

बेतिया : जिले के पांचों नगर निकायों में मंगलवार मतगणना के बाद परिणाम घोषित कर दिये गये हैं. मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू की गयी. मतगणना शुरू होने से पहले से ही मतगणना केंद्रों पर प्रत्याशी एवं उनके समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. जैसे-जैसे परिणाम आते गये समर्थकों में जोश बढ़ते जा रहा था.

मतगणना के दौरान भारी सुरक्षा की व्यवस्था की गयी थी. एसडीपीओ संजय कुमार झा, नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान व पुलिस अवर निरीक्षक विमलेंदु कुमार सुरक्षा मामलों का जायजा ले रहे थे. बेतिया नगर पर्षद में पुराने नगर पार्षदों ने भी बाजी मारी है. नगर पर्षद के सभापति अनिश अख्तर चुनाव हार गये, जबकि

सभापति अनिश अख्तर
उपसभापति कुमार गौरव उर्फ रिंकी गुप्ता ने अपनी मां सुनैना देवी को विजयी बनाने में सफलता हासिल कर ली है. हालांकि सभापति अनिश अख्तर अपनी सीट से अपनी पत्नी मुन्नी खातून को चुनाव जिताने में सफल रहे है, जबकि नगर पर्षद के कई दिग्गज वार्ड पार्षद इस चुनाव में मुंह की खाये हैं. बेतिया नगर पर्षद में सर्वाधिक मतों से जहां नये चेहरे मो क्यूम ने बाजी मारी, वहीं सबसे कम मतों से रजिया बेगम चुनाव जीतने में कामयाब रही. इधर, नरकटियागंज में कई दिग्गजों को मुंह की खानी पड़ी है. यहां सभापति सुनील कुमार एवं उनकी पत्नी को हार का सामना करना पड़ा है, जबकि पूर्व उपसभापति अखिलेश राज भी अपनी पत्नी को जिताने में कामयाब नहीं हो सके.
बगहा वार्ड संख्या 30 का चुनाव परिणाम काफी दिलचस्प रहा, एक वोट से जीते संजय यादव
चुनाव परिणाम ने कई िदग्गजों को दिखाया हार का रास्ता
ये हैं नये चेहरे.हसनतारा खातून, सुजीत कुमार, अश्विनी प्रसाद, श्रीमती देवी, नाजिया परवीन, कैशर जहां, शकीला खातून, अरूण कुमार, नीरा कुमारी, गरिमा देवी सिकारिया, दीपेश सिंह, रीता रवि, मुहम्मद कयूम अंसारी, शंभू शर्मा, जवाहर प्रसाद, सविता देवी, वीना देवी, कृष्णा देवी, दीपेंद्र कुमार, प्रेमचंद दूबे.
नये प्रत्याशियों को िमला मौका
नरकटियागंज: नगर पर्षद चुनाव में इस बार लोगों ने ज्यादातर नये प्रत्याशियों को मौका दिया है. पहली बार चुनाव जीतनेवालों में अनिता देवी, अनिल कुमार, धर्मेद्र दास, जानकी कुंअर, रमेश कुमार, सर्वेश कुमार, सुगंधी देवी, कृष्णावती देवी, रत्नेश सर्राफ, दीपक कुमार, डेजी मद्धेशिया, कृष्णा प्रसाद, किरण सिंह, निरूपमा वर्मा,सुनीति मिश्र, पुनीता देवी, राधेश्याम तिवारी, पुष्पा वर्मा, अजय कुमार पासवान एवं एहसान अहमद शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें