35 वार्ड पार्षदों में 28 नये चेहरे
Advertisement
चुनाव परिणाम घोषित, वोटरों ने नये चेहरों में जताया भरोसा
35 वार्ड पार्षदों में 28 नये चेहरे बगहा : नप चुनाव का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया. नगर के पटखौली स्थित प्लस टू सहकारिता प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय के प्रांगण में बने मतगणना केंद्र पर सुबह सात बजे से हीं प्रत्याशियों का पहुंचना शुरू हो गया था.मतगणनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल […]
बगहा : नप चुनाव का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया. नगर के पटखौली स्थित प्लस टू सहकारिता प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय के प्रांगण में बने मतगणना केंद्र पर सुबह सात बजे से हीं प्रत्याशियों का पहुंचना शुरू हो गया था.मतगणनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था.एसडीएम धर्मेंद्र कुमार,एसडीपीओ संजीव कुमार,दंडाधिकारी प्रकाश कुमार सिन्हा,बीडीओ बगहा 1 आनंद कुमार विभूति एवं बगहा 2 बीडीओ अशोक कुमार मतगणना की पल पल की जानकारी ले रहे थे.
आठ बजे से शुरू हुयी मतगणना के बाद दस बजे से हीं परिणाम आने शुरू हो गये. एक तरफ जहां विजयी प्रत्याशियों में खुशी का माहौल रहा. जीते प्रत्याशी बैंड बाजा एवं अबीर गुलाल के साथ जुलूस निकाल रहे थे. वहीं जिन प्रत्याशियों की हार हो गयी थी वे मतगणना केंद्र से चुपके से खिसक लिए. एसडीएम धर्मेंद्र कुमार एवं डीसीएलआर जयचंद यादव बारी बारी से विजयी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करते रहें.इस बार चुनाव में मतदाताओं ने नए चेहरों को मौका दिया.
यही कारण था कि कई दिग्गज चारों खाने चीत हो गये. जानकारों की मानें तो चुनाव जीतने के लिए प्रत्याशियों ने लाखों रूपये बांटे थे. लेकिन अधिकांश पैसा बांटने वाले प्रत्याशियों को हार का मुंह देखना पड़ा. वार्ड संख्या 5 से शशी देवी, वार्ड संख्या 12 से विजय राम,वार्ड संख्या 18 से राजू साह,वार्ड संख्या 35 से गोदावरी देवी एवं वार्ड 34 से शेषनाथ चौधरी दूसरी बार चुनाव जीते.वहीं वार्ड संख्या 11 से चुनाव जीत कर जितेन्द्र राव तीसरी बार वार्ड पार्षद बने.विजयी प्रत्याशियों को एक बजे से मतगणनास्थल पर हीं प्रमाण पत्र दिया गया.
मात्र एक वोट से जीते संजय यादव
बगहा. नगर के वार्ड संख्या 30 का चुनाव परिणाम काफी दिलचस्प रहा.यहां जीत और हार का फैसला मात्र एक वोट से हुआ. विजयी प्रत्याशी संजय यादव को जहां 173 वोट प्राप्त हुआ.वहीं उनकी निकटतम प्रत्याशी कलपति देवी को 172 वोट मिला. कलपति देवी को मात्र 1 वोट से हारने का काफी मलाल है. एसडीएम धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि इवीएम से गिनती हुयी है. इसमें किसी प्रकार की कोई गलती की संभावना नहीं है. संजय यादव को 173 मत प्राप्त हुआ है. जब कि कलपति देवी को 172. संजय यादव को प्रमाण पत्र दे दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement