नरकटियागंज : नगर परिषद चुनाव का मतगणना मंगलवार को होगा. इसकी तैयारी अनुमंडल प्रशासन की ओर से कर ली गई है. मतगणना के लिए आठ टेबुल बनाए गए हैं. इसकी जानकारी देते हुए निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि मतगणना कक्ष के बाहर मेन गेट पर फ्लैक्स बोर्ड लगा दिया गया है.
ताकि मतगणना में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को कोई परेशानी नहीं हो. इसके साथ ही किस वार्ड का मतगणना होना है. इसकी सूचना लाउडस्पीकर के माध्यम से दिया जाएगा. सूचना के आधार पर अभ्यर्थी मतगणना कक्ष में प्रवेश करेंगे. मतगणना में अभ्यर्थी स्वयं या उनके मतगणना एजेंट दोनों में से किसी को ही मतगणना कक्ष में जाने की अनुमति है. निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि मतगणना के लिए आठ टेबुल बनाए गए है.
25 प्रत्याशियों के सर पर होगा ताज : नगर परिषद क्षेत्र में कुल 25 वार्ड है. इन 25 वार्डों में चुनाव कुल 135 प्रत्याशियों के भाग्य ईवीएम में बंद है. इनमें से 25 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है. इनमें मुख्य रूप से निर्वतमान सभापति सुनील कुमार वार्ड नंबर दस से चुनाव मैदान में है. वही उनकी पत्नी वार्ड नंबर चौदह से मीना देवी अपनी किस्मत आजमा रही है.
मुख्य रूप से चुनाव मैदान में रहने वालों में वार्ड नंबर सात में भोजपुरी फिल्म के कलाकार जावेद असलम अंसारी, वार्ड नंबर चौदह में भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष हरिशंकर प्रसाद की पत्नी बसंती देवी, वार्ड नंबर पंद्रह में भाजपा अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के पूर्व जिला अध्यक्ष कृष्णा प्रसाद, अधिसूचित क्षेत्र समिति के पूर्व उपाध्यक्ष अखिलेश राज है. वही अखिलेश राज की पत्नी रेणु देवी वार्ड नंबर तेरह से अपनी किस्मत आजमा रही है.
ये हो सकते हैं सभापति के दावेदार
जैसे जैसे मतगणना का समय नजदीक आ रहा है. लोगों के द्वारा सभापति की कुर्सी पर कयास लगाया जा रहा है. लोगों का कहना है कि मतगणना अगर इनके पक्ष में आता है तो यह सभापति के दावेदार हो सकते हैं. चर्चा अनुसार जिन लोगों को सभापति के लिए दौड़ में देखा जा रहा है. उनमें सुनील कुमार, मीना देवी, अखिलेश राज, रेणु देवी, वर्मा प्रसाद, रत्नेश सर्राफ, संतोष मिश्र, राधेश्याम तिवारी, अंचला देवी, शंभू सिंह, किरण सिंह, निरंजन मिश्र के नामों की चर्चा है.
प्रत्याशियों में बढ़ी बेचैनी : नरकटियागंज. साथियां आज मुझे नींद नहीं आयेगी……….जैसे जैसे मतगणना का समय नजदीक आ रहा है. प्रत्याशियों की बेचैनी बढ रही है.
सभी प्रत्याशियों के चेहरे पर जीत की खुशी झलक रही है. प्रत्याशी अपने सर्मथकों से घीरे हुए है. सब अपने अपने हिसाब से मतों का कयास लगाकर जीत का दावा कर रहे है. सर्मथकों द्वारा मतों को अपने पक्ष में आता सुनकर प्रत्याशियों के चेहरे पर जीत की मुस्कान दिखायी दे रही है. तो वही कई प्रत्याशियों के चेहरे पर निराशा झलक रही है. निराश दिख रहे प्रत्याशियों को उनके समर्थक अाश्वासन दे रहे है. इवीएम खुलने दीजिए. जीत हमी लोगों की पक्की है. समर्थकों की बातों को सुनकर अचानक प्रत्याशी के चेहरे पर विजयी मुस्कान दिख रही है. प्रत्याशी कह रहे है जल्दी से रात बीते.
वोट के बाद ही बदले प्रत्याशियों के सुर
नगर निकाय चुनाव में वोटो के लिए कल तक दंडवत प्रणाम व चिरौरी करने वाले प्रत्याशियों के सुर चुनाव समाप्ति के साथ ही बदल गये हैं. पहले प्रत्याशी मतदाताओं की जरा सी छिक पर भी दौड़े चले आते थे. वही अब मतदाताओं का फोन भी उठाना बंद कर दिया है. कुछ प्रत्याशी मतदाताओं को कोस रहे हैं तो कुछ देख लेने की बात भी कर रहे हैं. अब वैसे प्रत्याशी को वोट देकर मतदाता पश्चाताप कर रहे हैं.
मतदान के बाद जारी हो गयी जीत-हार पर बहस
नगर पंचायत चुनाव की वोटिंग समाप्त होते ही जीत हार पर बहस का दौर चल पड़ा. नगर के चौक-चौराहे और चाय पान की दुकानों पर समर्थक आपस मे नोंकझोंक से भी बाज नहीं आ रहे. वहीं कई प्रत्याशियों के समर्थक दूसरों से बहस कर अपने प्रत्याशी के जीत के दावे किये जा रहे हैं. कई प्रबुद्धजनों में भी वार्डवार प्रत्याशियों की जीत और हार पर चर्चा होने लगी है. कुछ पुराने और कुछ नये उम्मीदवारों के नाम को जीत के लिए पक्की मान रहे हैं तो कई दो प्रत्याशियों की लड़ाई में तीसरे की बाजी मारने की कल्पना कर रहे हैं.
पंडितों की खोज बढ़ी
नगर के बड़ा बस स्टैंड चौक स्थित एक चाय की दुकान पर चुनावी परिणाम बताने वाले करीब दर्जनभर स्थानीय तथाकथित चुनावी पंडितों के जमावड़ा सोमवार को लगा रहा. यहां इन पंडितों के पास एक या दो नहीं बल्कि सभी 15 वार्डों का परिणाम बिना लाग लपेट को सुनने को मिला ।मात्र एक दिन के लिए इन चुनावी पंडितों की काफी पूछ बढ़ गई है.
हार-जीत पर शर्त
नगर पंचायत के मतदान के बाद आम लोगों में परिचर्चाओं का दौर जारी है. इसके बीच में दो लोगों के हार और जीत का शर्त लगने का दौर भी चलता रहा. मनभावन परिणाम पर समर्थकों की ओर से ठंडा और गर्म पेय की सेवा भी निर्बाध जारी रहा. वैसे नगर के सभी मिठाई दुकानदारों की तैयारी परिणाम के दिन मंगलवार को वृहत रूप से है. ब्लॉक चौक के मिठाई दुकानदार मोहन ने बताया कि मंगलवार के लिए विशेष तैयारी है. वही कोल्ड ड्रिंक की भी दुकानदारों ने अच्छी खासी स्टॉक का इंतजाम कर लिया है.
संभावित विजयी उम्मीदवारों के सजे दरबार
नगर निकाय चुनाव के बाद ऐसे तो सभी प्रत्याशियों की ओर से अपने हार जीत की समीक्षा हो रही है. लेकिन इनमें सर्वाधिक महत्वपूर्ण तो यह कि चैयरमैन के दावेदार व संभावित विजयी प्रत्याशियों की दरबारें सजने लगी हैं. जहां सोमवार को सुबह से शाम तक मिठाइयों और ठंडे की बरसात होती रही और हारजीत की समीक्षा भी हुई. इसके बाद जोड़ तोड़कर चैयरमैन बनाने वाले नगर के कुछ महारथी अभी से हाथ-पांव मारने के लिए अपनी जुगाड़ बिठाने में लगे रहे.