21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दारू पीने गये व्यक्ति की हत्या

भितहां : भितहां थाना के बलुअड़वा गांव निवासी रामानंद यादव की हत्या अज्ञात अपराधियों ने कर दी है. यह वारदात बिहार से सटे यूपी के विशुनपुरा थानाक्षेत्र में हुई है. घटना रविवार की रात घटित होने की बात कही जा रही है. विशुनपुरा के थानाध्यक्ष अरुण कुमार मौर्य ने घटना की जानकारी देते हुए बताया […]

भितहां : भितहां थाना के बलुअड़वा गांव निवासी रामानंद यादव की हत्या अज्ञात अपराधियों ने कर दी है. यह वारदात बिहार से सटे यूपी के विशुनपुरा थानाक्षेत्र में हुई है. घटना रविवार की रात घटित होने की बात कही जा रही है. विशुनपुरा के थानाध्यक्ष अरुण कुमार मौर्य ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बलुअड़वा में झाड़ियों की बीच रामानंद यादव मृत अवस्था में पाए गए. मृतक के शरीर पर कई जगहों पर ताजा व गहरे जख्म का चिह्न पाया गया. इससे प्रथम दृष्ट्या मामला हत्या का लगता है.

शव को कब्जे में ले अंत्यपरीक्षण के लिए पडरौना भेजा गया है. थानाध्यक्ष श्री मौर्य ने बताया कि मृतक के परिजनों से पूछताछ से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को शाम रामानंद अपनी पत्नी का उपचार कराने कोठी के एक नीजि अस्पताल में ले गया था.जहां उपचार के बाद वापस लौटने के क्रम में बलुअड़वा जंगल पार करने के बाद वह पत्नी को घर भेज दिया और स्वयं जंगल में शराब पीने चला गया. बिहार में शराबबंदी के बाद सटे यूपी के बलुअड़वा जंगल में सीमावर्ती बिहार के लोगों द्वारा शराब बेचे जाने की बात कही जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि जंगल से रामानंद रात में घर वापिस नही हुआ.
परिवार के लोगों ने खोजबीन की मगर कोई सुराग नही मिला. सुबह झाड़ी में रामानंद मृत अवस्था में पाया गया. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
शीघ्र ही इस कांड का उद्भेदन कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें