बेतिया : नगर परिषद चुनाव में इस बार सभापति का पद महिला का क्या हो गया, महिलाओं की तो बल्ले-बल्ले हो गयी. महिला उम्मीदवारों के पोस्टर से वार्ड पटने लगे हैं.
सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि जो वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित है, वहां तो महिला उम्मीदवार होनी निश्चित है, लेकिन महिलाओं के लिए गैर आरक्षित वार्डों में भी पुरूष से ज्यादा महिला उम्मीदवारों के मैदान में आने की संभावनाएं बन गये हैं. लिहाजा इस बार के चुनाव में महिला शक्ति का अद्भूत नजारा दिख सकता है.
महिलाओं के लिए आरक्षित वार्ड में तो महिला बनाम महिला की लड़ाई होगी. लेकिन, कई ऐसे वार्ड हैं, जहां पुरूषों को टक्कर महिलाएं देंगी. इसके पीछ का वजह यह है कि सभापति पद महिलाओं के लिए आरक्षित हो गया है. लिहाजा इस पद की आस में धुरंधरों के घर की महिलाएं तो चुनाव में रहेंगी ही कई नये चेहरे भी सामने आयेंगे. नतीजा इस बार चुनाव का नजारा खासा दिलचस्प होगा. जानकारी के अनुसार, बेतिया नगर परिषद का सभापति पद पहली बार महिला आरक्षित हुआ है. हालांकि पार्षद कमला देवी सभापति रह चुकी हैं.