Advertisement
ट्रेन से फेंकी गयी छात्रा की मौत
बेतिया/साठी : ट्रेन से फेंकी गयी मैट्रिक की छात्रा का पटना में इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक पूजा कुमारी साठी थाना के रायबरवां के भरत यादव की पुत्री बतायी गयी है. पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दी. बताया जाता है कि 26 मार्च को […]
बेतिया/साठी : ट्रेन से फेंकी गयी मैट्रिक की छात्रा का पटना में इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक पूजा कुमारी साठी थाना के रायबरवां के भरत यादव की पुत्री बतायी गयी है.
पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दी. बताया जाता है कि 26 मार्च को सुगौली-नरकटियागंज रेलखंड छावनी के समीप मैट्रिक की छात्रा को ट्रेन से फेंक दिया गया था.
रेलवे ट्रैक पर छात्रा को अचेता अवस्था में मिली थी. उसके सर के पीछे गहरा जख्म था. जीआरपी पुलिस ने छात्रा को बरामद कर इलाज के लिए जीएमसीएच सह एमजेके अस्पताल बेतिया में भर्ती करायी. जहां इलाज कर रहे चिकित्सकों ने छात्रा की हालत गंभीर देखते हुए पटना रेफर कर दिया था. करीब19 दिनों तक छात्रा की हालत अभी नाजुक बनी रही व उसकी मौत हो गयी.
घर से नाराज होकर ट्रेन से परिचित संग गयी थी छात्रा
ईंट रखने को लेकर छात्रा पूजा व उसके पिता भरत यादव से 26 मार्च को से विवाद हो गया. वह नाराज होकर घर से किसी परिचित युवक के साथ चल दी. परिजनों ने काफी खोजबीन की. लेकिन आस-पास में उसका कोई सुराग नहीं मिला.
इसी बीच परिजनों को सूचना मिली कि छात्रा का अचेता अवस्था में छावनी रेलवे ट्रैक पर जीआरपी को मिली. पूजा के दादा रामदेव यादव की माने,तो कि ईट रखने को लेकर पिता-पुत्री में विवाद हुआ था. नाराज होकर घर से निकल गयी थी. परिचित युवक ही पूजा को ट्रेन से फेंक दिया है.
छात्रा के मौत की जानकारी मिल गयी है. छात्रा का बयान पटना पुलिस ने दर्ज किया है. लेकिन अभी तक बयान बेतिया नहीं आया है. बयान आते ही प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी.
बलिराम राम, थानाध्यक्ष, जीआरपी, बेतिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement