बेतिया / बैरिया : शहर के सुप्रिया रोड स्थित बंधन बैंक से काम निपटा कर बुधवार की रात करीब 9 बजे बाइक से घर लौट रहे चतुर्थ वर्गीय कर्मी रंगलाल चौधरी को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके-ए-वारदात से फरार हो गये.
Advertisement
बैंककर्मी को बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली
बेतिया / बैरिया : शहर के सुप्रिया रोड स्थित बंधन बैंक से काम निपटा कर बुधवार की रात करीब 9 बजे बाइक से घर लौट रहे चतुर्थ वर्गीय कर्मी रंगलाल चौधरी को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके-ए-वारदात […]
बैंक कर्मी रंगलाल चौधरी को गोली गर्जन व सीने में लगी हुई है. गंभीर रूप से जख्मी रंगलाल को स्थानीय ग्रामीणों ने इलाज के लिए जीएमसीएच सह एमजेके अस्पताल में भर्ती कराया. उसकी हालत गंभीर देखते हुए इलाज कर रहे डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया.
उधर घटना की सूचना मिलते हीं एएसपी म. कासिम, एसडीपीओ संजय कुमार झा, नगर थानाध्यक्ष विमलेन्दू कुमार व बैरिया थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव एमजेके अस्पताल पहुंचे. एसडीपीओ ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या मामला प्रेम-प्रसंग जुड़ा प्रतित हो रहा है.हालांकि अन्य बिन्दुओं को भी ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है.
टना के बारे में बताया जाता है कि बैरिया थाना के तुमकड़िया निवासी जवाहिर चौधरी का बंधन बैंक के कर्मी पुत्र रंगलाल चौधरी बैंक का काम निपटा कर अपने घर तुमकड़िया बाइक से लौट घर लौट रहा था.
इसी बीच पूर्व से घात लगाये बाइक सवार अपराधियों ने तुमकड़िया बड़ी नहर के समीप गोली मार दी. गोली कर्मी के गर्दन व सीने में लगी है. गोली चलने की आवाज सुनकर जब तक ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचते, तब तक अपराधी फरार हो चुके थे. खून से लथपथ बैंक कर्मी रंगलाल को ग्रामीणों ने एमजेके अस्पताल पहुंचाया. उसके बाद उसके परिजन अस्पताल पहुंचे. हालत नाजुक देखते हुए इलाज कर रहे चिकित्सकों ने बैंक कर्मी को रेफर कर दिया.
बैंक का काम निपटा कर बाइक से अपने घर तुमकडि़या लौट रहा था बैंक कर्मी
बाइक सवार अपराधियों ने बड़ा नहर के समीप दिया घटना को अंजाम
गंभीर रूप से घायल बैंक कर्मी को स्थानीय ग्रामीणों ने एमजेके अस्पताल में कराया भरती
20 दिन बाद होनी थी शादी, मिल रही थी धमकी : अपराधियों के गोली के शिकार बंधन बैंक कर्मी रंगलाल चौधरी के पिता जवाहिर चौधरी की मानें तो रंगलाल की शादी नौतन थाना के पुरंदरपुर में तय हुई थी. शादी की तिथि भी तय थी. शादी 17 अप्रैल को होनी थी. जवाहिर ने बताया कि शादी तय होने के बाद से हीं फोन पर हमेशा किसी धमकी मिल रही थी कि यदि शादी करोगे, तो तुम्हें गोली खानी पड़ेगी. हालांकि इस संबंध में उन्होंने या उनके परिजनों ने पुलिस को सूचना नहीं दी थी. इधर पुलिस भी रंगलाल के होश में आने का इंतजार कर रही है. उसके होश में आने पर बयान आने के बाद हीं कुछ सामने आयेगा. पुलिस ने बताया कि परिजन उसे संभवत: मोतिहारी के किसी निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए ले गये है.
अभी परिजनों की ओर से कोई आवेदन भी प्राप्त नहीं हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement