इनरवा एसएसबी और गोपालपुर पुलिस की अलग-अलग कार्रवाई में मिली सफलता
Advertisement
नेपाल जा रहे 29 मवेशी िकये जब्त
इनरवा एसएसबी और गोपालपुर पुलिस की अलग-अलग कार्रवाई में मिली सफलता मैनाटांड़/सिकटा : सीमा पर तैनात इनरवा एसएसबी बीओपी के जवानों और गोपालपुर पुलिस ने अलग-अलग जगहों से छापेमारी कर बुधवार की रात नेपाल ले जाये जा रहे 29 मवेशियों को पकड़ने में कामयाबी पाई है. जबकि इनरवा से एसएसबी ने इसके आरोपित दो तस्करों […]
मैनाटांड़/सिकटा : सीमा पर तैनात इनरवा एसएसबी बीओपी के जवानों और गोपालपुर पुलिस ने अलग-अलग जगहों से छापेमारी कर बुधवार की रात नेपाल ले जाये जा रहे 29 मवेशियों को पकड़ने में कामयाबी पाई है. जबकि इनरवा से एसएसबी ने इसके आरोपित दो तस्करों को दबोच लिया. वहीं गोपालपुर पुलिस की कार्रवाई में तस्कर भाग निकलने में सफल रहे.
एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट अंजय कुमार रजक ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बैरिया गांव के ईंट-भट्ठे से होकर कारोबारी पशुओं को लेकर नेपाल जाने वाले हैं. त्वरित कार्रवाई करते हुए एसएसबी ने पिलर संख्या 419/20 के समीप जवानों का नाका लगा दिया गया. जवानों ने कार्रवाई करते हुए 16 पशुओं को मुक्त करा लिया.
मौके से गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मानपुर थाना के सहनौला निवासी इस्लाम गद्दी के पुत्र सकुर गद्दी, तथा शिकारपुर थाना के पचमावा निवासी समीउल्लाह के रूप में हुई. जब्त पशुओं को फाटक को सुपुर्द करते हुए कारोबारियों को कस्टम को एसएसबी ने सौंप दिया है.
गोपालपुर पुलिस ने तस्करी की नीयत से नेपाल ले जा रहे 13 मवेशियों को पकड़ने में कामयाबी पाई है. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. थानाध्यक्ष युसुफ अंसारी ने बताया कि तस्करी के मवेशियों को वैशाखवा चौक के आगे पुराने मवेशी फाटक के समीप बरामद किया गया. इनको जब्त करते हुए अग्रेतर कार्रवाई शुरू की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement