दुखद. इनरवा पंचायत में तीन भाइयों को गोली मारने का मामला
Advertisement
जमीन के लिए बना हैवान
दुखद. इनरवा पंचायत में तीन भाइयों को गोली मारने का मामला भतीजों की भूमि को हथियाना चाहता था सरपंच इनेश गिरि दाखिल-खारिज होने के बाद जमीन को हाथ से जाता देख रची हत्या की साजिश बेतिया/मैनाटांड : इनरवा पंचायत के ग्रामीणों ने जिस इनेश गिरि को न्याय के लिए सरपंच की कुरसी दे दी थी, […]
भतीजों की भूमि को हथियाना चाहता था सरपंच इनेश गिरि
दाखिल-खारिज होने के बाद जमीन को हाथ से जाता देख रची हत्या
की साजिश
बेतिया/मैनाटांड : इनरवा पंचायत के ग्रामीणों ने जिस इनेश गिरि को न्याय के लिए सरपंच की कुरसी दे दी थी, वही इनेश अपने भतीजों के साथ अन्याय का कुचक्र रच रहा था. अपने हिस्से की जमीन लेने के बाद वह भतीजों के हिस्से की जमीन भी हथियाना चाहता था. इसके लिए पहले भी विवाद हुआ था. इधर, अंचल से दाखिल खारिज होने के बाद अमरेश गिरि अपने दोनों भाइयों के साथ जमीन की मापी कराने के लिए आवेदन दिया था, जबकि इनेश अभी भी मालिकाना हक का दावा करता था.
नतीजा गुरुवार को पैमाइश के जरिए जमीन सुलझाने आयी टीम की जांच में हाथ से भूमि फिसलता देख सरपंच इनेश का बेटा हैवानियत पर उतर आया. जिन चचेरे भाइयों के साथ बचपन में खेल जवानी की दहलीज पर कदम रखा उन्हें ही ताबड़तोड़ गोली मार तड़पता छोड़ फरार हो गया.
ग्रामीणों की माने, तो उक्त स्थान पर कुल पांच बीघा जमीन है. इसमें से बंटवारे के दौरान तीन बीघा जमीन सरपंच इनेश को मिल गयी थी. दो बीघे जमीन पर विवाद था. इनेश व अमरेश दोनों इस पर अपना मालिकाना हक बताते थे. मामले को लेकर कई बार विवाद हुआ. पंचायती भी हुई. इधर, दस मार्च को अमरेश गिरि ने उक्त जमीन का दाखिल खारिज करा लिया. ग्रामीणों ने बताया कि यह जमीन नो-मेंस लैंड है. जो मौजूदा समय में इंडो-नेपाल बार्डर सड़क योजना के दायरे में आ गया है. जिसका मुआवजा करोड़ों में आंका जा रहा है. जमीन की कीमत बढ़ने के संग ही विवाद भी इस कदर बढ़ा कि दोनों गुटों में खूनी संघर्ष हो गया. वह भी इतना अधिक कि एक भाई को अपनी जान गंवानी पड़ गयी और दो भाई अस्पताल में जिंदगी व मौत से संघर्ष कर रहे हैं. घटना को लेकर पूरे गांव में दहशत का माहौल है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
सरपंच की पत्नी इंदू हिरासत में : पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सरपंच इनेश गिरि की पत्नी इंदू देवी को हिरासत में ले लिया है. हालांकि सरपंच इनेश व उसका पुत्र बाबू भैया गांव छोड़ कर नेपाल फरार हो गये हैं. पुलिस हत्याकांड के मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए नेपाली पुलिस से संपर्क साध रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.
सरपंच के घर से भाला-फरसा व हथियार बरामद
घटना का अंजाम देने के लिए सरपंच की ओर से पूरी तैयारी पहले से ही कर ली गयी थी. इसको लेकर सरपंच व उनके पुत्र ने भारी संख्या में भाला, फरसा व अन्य हथियार को जमा कर रखा था. घटना के बाद पुलिस ने जब आरोपियों के घर छापेमारी की तो उनके घर से भाला-फरसा व हथियार बरामद की. हालांकि घटना को अंजाम देने के लिए देशी कट्टा का प्रयोग किया गया है. लेकिन घटना में प्रयुक्त हुआ हथियार पुलिस के हाथ नहीं लग सकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement