15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छोड़ने को थानाध्यक्ष ने मांगी थी रिश्वत!

योगापट्टी : नवलपुर थानाध्यक्ष राजमणि पर थाना क्षेत्र के खलवा टोला पिपरहिया गांव निवासी लालसा देवी पति मैनेजर मुखिया ने रिश्वतखोरी व झूठे केस में फंसाने का आरोप लगाया है. यह आरोप पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपमहानिरीक्षक, पुलिस महानिदेशक और मुख्यमंत्री को भेजे गये आवेदन में लगाया गया था साथ ही मामले की निष्पक्ष जांच कराकर […]

योगापट्टी : नवलपुर थानाध्यक्ष राजमणि पर थाना क्षेत्र के खलवा टोला पिपरहिया गांव निवासी लालसा देवी पति मैनेजर मुखिया ने रिश्वतखोरी व झूठे केस में फंसाने का आरोप लगाया है. यह आरोप पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपमहानिरीक्षक, पुलिस महानिदेशक और मुख्यमंत्री को भेजे गये आवेदन में लगाया गया था साथ ही मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गयी है.

अपने आवेदन में पीड़ित महिला लालसा देवी ने बताया है
कि 10 मार्च की शाम उसके पति मैनेजर मुखिया अपने घर से नवलपुर बाजार से साग-सब्जी लाने के लिए गये थे. गांव से एक किलोमीटर दूर रास्ते में वह पहुंचे थे तभी बारिश आने लगी. बरसात से बचने के लिए वह गदीयानी गांव के पास एक झोपड़ी मे रूक गए. उसी समय नवलपुर थाना की पुलिस गांव में शराब के खिलाफ छापेमारी कर रही थी. कुछ लोग गांव से भागकर जहा उसके पति रूके थे. उसी झोपड़ी में छुप गये. पुलिस झोपड़ी में पहुंच कर सभी लोगो को पकड़कर थाना ले गयी.
उसने आगे बताया कि इस घटना की जानकारी मिलने पर वह थाने पहुंची और थानाध्यक्ष से सभी बातें बताकर अपने पति को छोडने के लिए कही. थानाध्यक्ष ने 10 हजार रुपये की मांग की.
इसपर उसने कहा कि उसके पति कई महीनों से बीमार हैं. उसके पति के शरीर के एक भाग में पैरालाइसिस है जिसके कारण वह ठीक से चल फिर भी नहीं पाते हैं. पति के बीमारी और गरीबी का हवाला देते हुए उसने थानाध्यक्ष के सामने अपनी पीड़ा बतायी, लेकिन थानाध्यक्ष ने बिना रिश्वत के नहीं छोड़ने की बात कही. उसने बताया है कि थानाध्यक्ष द्वारा कहा गया कि रुपया नही दोगी तो तुम्हारे पति पर शराब बेचने का केस कर जेल भेज देंगे.
आगे उसने बताया कि उसके पति के साथ आठ लोगो को पुलिस पकड़ी थी. उसमें से पांच लोगो को थानाध्यक्ष ने 10 -10 हज़ार रुपए लेकर छोड़ दिया और उसके पति को झूठा
शराब बेचने का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया. उसने आवेदन में अपने स्तर से जांच कराने और थानाध्यक्ष पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है. इस बावत थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि उनपर लगाये गये आरोप बेबुनियाद हैं.
एसपी को आवेदन देकर महिला ने नवरपुर थानेदार पर लगाये गंभीर आरोप, जांच कर कार्रवाई की मांग
पति को शराब के झूठे केस में फंसाने का मामला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें