18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरोह का सरगना गिरफ्तार

सफलता. बम विस्फोट कर रंगदारी मांगने का मामला कार्रवाई शातिर सरगना श्याम महतो के पास से मोबाइल व सिम बरामद गौनाहा में भाजपा नेता व किसान के घर बम विस्फोट कर मांगी थी छह लाख रुपये की रंगदारी बेतिया : भाजपा नेता व किसान के घर बम विस्फोट कर रंगदारी मांगने वाले गिरोह के सरगना […]

सफलता. बम विस्फोट कर रंगदारी मांगने का मामला

कार्रवाई
शातिर सरगना श्याम महतो के पास से मोबाइल व सिम बरामद
गौनाहा में भाजपा नेता व किसान के घर बम विस्फोट कर मांगी थी छह लाख रुपये की रंगदारी
बेतिया : भाजपा नेता व किसान के घर बम विस्फोट कर रंगदारी मांगने वाले गिरोह के सरगना को पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया़ गिरफ्तार सरगना गौनाहा थाना के बेलवा बहुअरी के श्याम महतो उर्फ नेपाली बताया गया है. उसके पास से पुलिस ने रंगदारी मांगने में प्रयुक्त किये गये मोबाइल फोन व सिम कार्ड को बरामद कर लिया है. गिरफ्तार शातिर को रविवार को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
सदर एसडीपीओ संजय कुमार झा ने बताया कि गौनाहा थाना के बेलवा बहुअरी निवासी किसान सरोज पांडेय के घर 31 दिसंबर 2016 की रात में बम विस्फोट कर रंगदारी मांगा था. वहीं बेलवा बहुअरी निवासी भाजपा नेता निशिकांत गिरि उर्फ मुन्ना गिरि के घर भी बम विस्फोट कर छह लाख रंगदारी मांगी गयी थी. इन दोनों मामलों में गौनाहा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
मोबाइल के लोकेशन के आधार पर छापेमारी कर शातिर श्याम महतो उर्फ नेपाली को गिरफ्तार कर लिया गया. एसडीपीओ ने बताया कि नेपाली ने इसके पूर्व किसान सरोज पांडेय के घर पर बम विस्फोट कर 2014 में रंगदारी मांगी थी. सभी मामलों में नेपाली फरार चल रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
छापेमारी में गौनाहा थानाध्यक्ष रणवीर कुमार झा, शिकारपुर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, मझौलिया थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान, चनपटिया थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा, दारोगा प्रभात समीर, तकनीकी सेल के सिपाही मुन्ना कुमार साह व अजय कुमार शामिल रहे.
गिरोह का मुख्य सरगना है भाईजी : सदर एसडीपीओ संजय कुमार झा ने बताया कि बम विस्फोट व रंगदारी मांगने वाले गिरोह का मुख्य सरगना भाई जी है. भाईजी के गिरोह में शामिल अपराधी उसका चेहरा नहीं पहचान पायें हैं. कारण कि भाई जी बाइक से हेलमेट लगाकर आता है, अपराध की योजना को अपने सागिर्दों को समझा कर चला जाता है. हालांकि भाईजी कौन है? कहां का रहने वाला है? इसका पता उसके गिरोह में शामिल अपराधियों को भी नहीं है. एसडीपीओ ने बताया कि जल्द ही भाई जी को पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
पुलिस को दिये बयान में शातिर अपराधी श्याम महतो उर्फ नेपाली ने बताया है कि अपराध करने के लिए उन्हें हिस्सा नहीं मिलता है. गिरोह का मुख्य सरगना शातिर अपराधियों को 10 हजार तनख्वाह देकर अपराध कराता है. अपराधी पहले बम विस्फोट कर दहशत फैलाते हैं. उसके बाद मोबाइल से नेपाली रंगदारी मांगते हैं. रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों को ओर से धमकी भी दी जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें