घटना के वक्त गौशाला परिसर में बैठ मोबाइल में नेट यूज कर रहा था रौनक, साथ में गये दूसरे छात्र की हालत गंभीर
Advertisement
स्मार्टफोन में इंटरनेट सर्फिंग बनी रौनक की मौत की वजह! हादसा
घटना के वक्त गौशाला परिसर में बैठ मोबाइल में नेट यूज कर रहा था रौनक, साथ में गये दूसरे छात्र की हालत गंभीर नीलकमल मार्केट में दुकान चलाते हैं रौनक के पिता बेतिया : ठनका की चपेट में आकर अपनी जान गवां चुके रौनक के मौत की वजह स्मार्टफोन बतायी जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों की […]
नीलकमल मार्केट में दुकान चलाते हैं रौनक के पिता
बेतिया : ठनका की चपेट में आकर अपनी जान गवां चुके रौनक के मौत की वजह स्मार्टफोन बतायी जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो घटना के वक्त रौनक गौशाला परिसर में पेड़ के नीचे बैठ मोबाइल में नेट सर्फिंग कर रहा था. इसी दौरान अचानक मौसम खराब हुई और ठनका सीधे रौनक को अपने चपेट में ले लिया. जिस वक्त यह घटना हुई उस समय परिसर में गुलाबबाग के मनोज कुमार का पुत्र आनंद कुमार भी मौजूद था. वह भी ठनके से झुलस गया है. इलाज के लिए उसे तीन लालटेन चौक स्थित एक निजी क्लीनिक में दाखिल कराया गया है.
शुक्रवार को सीबीएसई दसवीं बोर्ड की परीक्षा होने के नाते स्कूल बंद था. लिहाजा रौनक घर पर ही था. दोपहर में मां नुपुर तुलस्यान ने उसे दुध लेने के लिए गौशाला भेजा. जाते समय रौनक ने अपनी मां से जल्द वापस आने का वादा किया, लेकिन मां को क्या पता था कि जिस बेटे को वह गौशाला भेज रही है.
वह अब कभी वापस नहीं लौटेगा. रौनक अभी गौशाला पहुंचा ही था कि अचानक काल रूपी मौसम ने अपना रूप बदल लिया. धूप अचानक बदली के रुप में परवर्तित हो गया और तेज हवाएं चलने लगी. करीब दस मिनट में ही पूरा घटनाक्रम हो गया. बता दें कि रौनक के पिता मनोज तुलस्यान नील कमल मार्केट में कपड़े की दुकान चलाते हैं.
रौनक के मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement