बेतिया : योगापट्टी प्रखंड के लौकरिया गांव के दक्षिण सरेह मे नदी के पास बिजली के हाईटेंशन तार की चपेट मे आने से थाना क्षेत्र के ननकार गांव निवासी रामराज महतो 40 वर्ष की मौत घटनास्थल पर हो गयी. घटना की खबर पर स्थानीय पुलिस ने पहुंच मृतक के शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजेके अस्पताल बेतिया भेज दिया है . जानकारी के अनुसार रामराज महतो लौकरिया गांव के सरेह मे अपने मवेशियों के चारा काटने प्रति दिन की भांति शुक्रवार की सुबह जा रहा था .
उसी समय बिजली के 11 हजार वोल्ट का तार टूट कर रास्ते मे गिरा पडा था . जिसमे विद्युत प्रवाह भी था . तार के नजदीक जैसे ही वह पहुंचा विद्युत प्रवाह तार मे पैर फस गया और उसका पुरा शरीर जल गया . जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई . हालांकि उसे बचाने के लिए चारा काट रहे ग्रामीणो ने प्रयास किया गया . लेकिन चंद मिनटो मे हीं उसका शरीर झुलस गया और उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद ग्रामीणो द्वारा फोन पर पुलिस को जानकारी दी गई . जिसके बाद पुलिस ने विद्युत आपूर्ति ठप कराकर घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली . घटनास्थल पर पहुंचे प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार हंसदा ने बताया कि मृतक रामराज महतो के शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया गया . उन्होने बताया कि मृतक की पत्नी के आवेदन पर पुलिस विभाग पर प्राथमिकी दर्ज कर रही है . मृतक को तीन लडकी और दो लडके है