उपचुनाव. मुखिया व पंसस समेत 45 के भाग्य मतपेटी में बंद
Advertisement
70 फीसदी हुआ मतदान
उपचुनाव. मुखिया व पंसस समेत 45 के भाग्य मतपेटी में बंद बेतिया : प्रशासनिक चौकसी के बीच जिले के आठ प्रखंडों में पंचायत उप चुनाव को लेकर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया. कहीं से किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है. मतदान निष्पक्ष हुआ, किसी की नहीं चली. जिले में करीब 70 फीसदी मतदान की […]
बेतिया : प्रशासनिक चौकसी के बीच जिले के आठ प्रखंडों में पंचायत उप चुनाव को लेकर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया. कहीं से किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है. मतदान निष्पक्ष हुआ, किसी की नहीं चली.
जिले में करीब 70 फीसदी मतदान की खबर है. मंगलवार को नौतन, मझौलिया, योगापट्टी, नरकटियागंज, रामनगर, बगहा एक और बगहा दो के विभिन्न पंचायतों में वोट डाले गये. ये सभी मतदान मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य तथा पंच के पदों के लिए हुए. इनमें नौतन में मुखिया, मझौलिया में पंचायत समिति सदस्य के अलावा वार्ड सदस्य और पंच के पदों के लिए मतदान हुए.
नौतन. पूर्वी नौतन पंचायत में मुखिया पद के लिए मतदान बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी कृष्णा राम के देखरेख में सुबह सात बजे शुरू हुआ. सात प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटी में बंद हो गया.
अपर समाहर्ता अंसार अहमद, एसडीपीओ संजय कुमार झा, सेक्टर मजिस्ट्रेट सह सीओ श्यामाकांत प्रसाद, थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह बूथवार भ्रमण कर मतदान का जायजा लिया. मतदान के लिए कुल सत्रह बूथ बनाये गये थे. बीडीओ ने बताया कि 65 फीसदी मतदान हुआ है. मतगणना गुरूवार को किया जायेगा.
योगापट्टी . प्रखंड के हथिया पंचायत के वार्ड संख्या एक में रिक्त रहे पंच के पद पर चुनाव को लेकर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हुआ. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी रामानुज कौशिक ने बताया कि कुल दो प्रत्याशी आसमा खातून और नेहरून नेशा यहां मैदान में हैं. 63 फीसदी मतदान हुआ.
सरिसवा : मझौलिया प्रखंड के विश्वंभरपुर पंचायत में पंचायत समिति सदस्य पद का चुनाव को लेकर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी जितेंद्र राम ने बताया कि 70 फीसदी मतदान हुआ है. इस पंचायत में पंचायत समिति सदस्य के पद के लिए कुल 6 प्रत्याशी मैदान में हैं. साठी. नरकटियागंज प्रखण्ड अर्न्तगत दो पंचायत सोमगढ़ और सेमरी में पंचायत उप चुनाव मंगलवार को शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया. सोमगढ़ पंचायत वार्ड न0 4 में सरपंच के पंच के लिए चुनाव हो रहा है. जहां दो प्रत्याशी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं.
जिसमें पंचायत के सरपंच मदन बैठा की पत्नी नशीमा बेगम गुड़ीया छाप से अपने प्रतिद्वंदी रूखसाना खातून चापाकल से कांटे की टक्कर दे रही हैं. अब देखना है कि सरपंच की पत्नी पंच पद पर अपना कब्जा बना पाती है या नहीं. वहीं सेमरी पंचायत के वार्ड न0 12 पर वार्ड सदस्य का चुनाव हो रहा है. जिसमें कुल मतदाता 589 हैं.
यहां 50 प्रतिशत से ज्यादा वोट गिरने का आसार है. वार्ड न0 12 पर तीन प्रत्याशी नवल किशोर महतो वायुयान, भूषण पडि़त आलमीरा, और शंभू साह कुल्हाड़ी छाप से अपना भाग्य आजमा रहे हैं.
वहीं सोमगढ़ पंचायत के वार्ड न0 4 पर सरपंच के पंच के लिए आमने-सामने की लड़ाई में कुल मतदाता 509 हैं और बूथ सं0 368 है, जहां दो बजे तक 250 पोलिंग हुई थी. लेकिन सबकी निगाहें इस पंच के सीट पर टिकी है कि सरपंच की पत्नी अपनी दावेदारी सुनिश्चित कर पाती है कि नहीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement