बेतिया : जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों से नये रजिस्टर खुलवाने के नाम पर प्रति दुकानदार 1000 से 1500 रुपये वसूली मामले में जांच का निर्देश जारी हो गया है. डीएम लोकेश कुमार सिंह के निर्देश पर डीएसओ संजय कुमार ने मामले की जांच कर दो दिन के अंदर जांच रिपोर्ट भेजने को निर्देशित किया है. जांच का जिम्मा बेतिया व नरकटियागंज में एसडीएम को मिला है.
Advertisement
डीलरों से वसूली मामले में जांच का आदेश
बेतिया : जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों से नये रजिस्टर खुलवाने के नाम पर प्रति दुकानदार 1000 से 1500 रुपये वसूली मामले में जांच का निर्देश जारी हो गया है. डीएम लोकेश कुमार सिंह के निर्देश पर डीएसओ संजय कुमार ने मामले की जांच कर दो दिन के अंदर जांच रिपोर्ट भेजने को निर्देशित किया […]
जिला आपूर्ति पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि 21 फरवरी को छपी खबर को संज्ञान में लिया गया है. इस आधार पर बेतिया एवं नरकटियागंज अनुमंडल के प्रखंडों के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकरियों के बिचौलियों द्वारा जनवितरण प्रणाली विक्रेता से नये रजिस्टर खोलने के लिए डीलरों से 1000 से 1500 रुपये वसूले जाने का मामला है, जिसकी जांच कराने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी बेतिया एवं नरकटियागंज को जांच कर प्रतिवेदन दो दिनों में भेजने का निर्देश दिया गया है.
बता दें कि मंगलवार को प्रभात खबर ने ‘अफसरों ने डीलरों से लिये पैसे’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी. असर रहा कि प्रशासन में हंड़कंप मच गया. मामले में तत्काल जिला प्रशासन ने इसपर संज्ञान लिया. इसके बाद डीएसओ ने जांच का निर्देश जारी कर दिया.
प्रभात खबर में छपी खबर पर डीएसओ ने लिया संज्ञान, दो दिन में जांच रिपोर्ट देने को कहा
बेतिया व नरकटियागंज एसडीओ को मिली जांच की जिम्मेवारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement