बेतिया : सिविल सर्जन डाॅ अनिल कुमार सिंहा ने आशा कार्यकर्ता पर उचित कार्रवाई को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बैरिया, चनपटिया व योगापट्टी के चिकित्सा पदाधिकारी से स्पष्टीकरण की मांग की है़ उन्होंने कहा है कि एमजेके अस्पताल अधीक्षक डाॅ एचएन झा ने चपटिया क्षेत्र के उषा देवी, प्रतिमा देवी, रीना देवी बैरिया के शांति […]
बेतिया : सिविल सर्जन डाॅ अनिल कुमार सिंहा ने आशा कार्यकर्ता पर उचित कार्रवाई को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बैरिया, चनपटिया व योगापट्टी के चिकित्सा पदाधिकारी से स्पष्टीकरण की मांग की है़ उन्होंने कहा है कि एमजेके अस्पताल अधीक्षक डाॅ एचएन झा ने चपटिया क्षेत्र के उषा देवी, प्रतिमा देवी, रीना देवी बैरिया के शांति देवी,
अमलावती देवी व योगापट्टी की शांति देवी के खिलाफ शिकायत की थी.
शिकायत में आरोप लगाया गया था कि अस्पताल के प्रसव वार्ड के मरीजों को यह बहला कर निजी अस्पताल में ले जाने का कार्य करती है़ं अस्पताल के कर्मचारियों की ओर इसका विरोध किया जाता है तो इन आशा कार्यकताओं द्वारा गाली-गलौज दी जाती है़ अस्पताल प्रशान बार-बार चेतावनी देती है उसके बाद भी सुधार नहीं होता है़ बिना मरीज के एमजेके अस्पताल में मौजूद रहती है़ सिविल सर्जन ने तीनो प्राथमकि स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए आशा कार्यकताओं पर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है़