बेतिया : नाजनीन चौक पर शराब के नशे में हंगामा करते हुए युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर ली. गिरफ्तार युवक नाजनीन चौक निवासी शोहराब मियां बताया गया है. नगर थानाध्यक्ष बिमलेन्दू ने बताया कि शोराब नशे की हालत पर बीच चौक पर हंगामा कर रहा था. हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में ले ली.
हिरासत में लेकर शोहराब का जीएमसीएच सह एमजेके अस्पताल में मेडिकल जांच कराया गया. मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई है. शोहराब पर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.यशवंत डोम एवं रंजन कुमार के नाम शामिल हैं.