25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर में सोये वृद्ध की झुलस कर हुई मौत

हादसा. धुमनगर में एक मकान में लगी आग बेतिया/नौतन : नौतन थाना के धुमनगर में एक मकान में ढिबरी से लगी आग से गृहस्वामी की झुलस कर मौत हो गयी है. इसमें दो बकरियां व एक भैंस भी झुलस गयीं. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए […]

हादसा. धुमनगर में एक मकान में लगी आग

बेतिया/नौतन : नौतन थाना के धुमनगर में एक मकान में ढिबरी से लगी आग से गृहस्वामी की झुलस कर मौत हो गयी है. इसमें दो बकरियां व एक भैंस भी झुलस गयीं. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सदमे के कारण परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. ग्रामीण भी हतप्रभ हैं.
62 वर्षीय भिखारी पासवान शनिवार की शाम भोजन करने के बाद गांव में ही स्थित बथानवाले मकान में सोने चले गये. रात में अचानक िढबरी की लौ से से मकान में आग लग गयी. जब तक ग्रामीण व परिजन कुछ समझ पाते, आग पूरे मकान में फैल गयी.
आग की लपटें इतनी तेज थीं कि मकान में फंसे भिखारी पासवान को नहीं निकाला जा सका. ग्रामीणों के प्रयास से जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
आग की चपेट में आने से भिखारी बुरी तरह झुलस गये. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. अगलगी में एक भैंस व दो बकरियां झुलस की मर गयीं. इस घटना में घर में रखी करीब एक लाख रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह व मुखिया शकुंतला देवी ने घटना की जानकारी ली. मुखिया ने मृतक के परिजनों को सरकारी सहायता दिलाने के लिए सीओ श्यामाकांत प्रसाद से बात की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें