योगापट्टी : प्रखंड के सभागार में शनिवार को एमडीएम को लेकर अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ रामानुज कौशिक ने की. बैठक में कई निर्णय लेते हुए आधा दर्जन प्रस्ताव पारित किये गये. इनमें चावल वितरण के लिए संवेदक की नियुक्ति, क्षेत्रवार और विद्यालयवार चावल वितरण के लिए प्रतिनियुक्त शिक्षकों को क्षेत्र आवंटित की […]
योगापट्टी : प्रखंड के सभागार में शनिवार को एमडीएम को लेकर अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ रामानुज कौशिक ने की. बैठक में कई निर्णय लेते हुए आधा दर्जन प्रस्ताव पारित किये गये. इनमें चावल वितरण के लिए संवेदक की नियुक्ति, क्षेत्रवार और
विद्यालयवार चावल वितरण के लिए प्रतिनियुक्त शिक्षकों को क्षेत्र आवंटित की जाय, प्रखंड में अच्छे दुकान चिह्नित किया जाय, जहां से एमडीएम सामग्री क्रय किया जाय. अनुश्रवण समिति की ओर से एमडीएम अनुश्रवण कर अध्यक्ष को प्रतिवेदित की जाय.
मौके पर सचिव सह प्रखंड साधनसेवी संदीप कुमार शुक्ला, मुखिया संघ के अध्यक्ष सचींद्र पांडेय उर्फ गुडडू पांडेय, शिक्षक संघ के अंचल सचिव चंद्रभूषण सिंह उर्फ मोहन सिंह, विपिन यादव, धनंजय शर्मा मौजूद रहे.