दो सूत्री मांगों को लेकर मदरसा शिक्षकों ने दिया समाहरणालय पर धरना
Advertisement
सामान्य की तरह ही मिले मदरसा शिक्षकों को वेतन
दो सूत्री मांगों को लेकर मदरसा शिक्षकों ने दिया समाहरणालय पर धरना बेतिया : मदरसा शिक्षकों को भी सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के समतुल्य वेतन देने की मांगों को लेकर मदरसा शिक्षकों ने समाहरणालय के समक्ष धरना दिया. अहमद अली समेत अन्य शिक्षकों ने शिक्षा विभाग के संकल्पों की याद दिलाते हुए कहा कि […]
बेतिया : मदरसा शिक्षकों को भी सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के समतुल्य वेतन देने की मांगों को लेकर मदरसा शिक्षकों ने समाहरणालय के समक्ष धरना दिया.
अहमद अली समेत अन्य शिक्षकों ने शिक्षा विभाग के संकल्पों की याद दिलाते हुए कहा कि सरकार द्वारा कहा गया था कि उच्च विद्यालय एवं प्रारंभिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों के समतुल्य वेतन मदरसा शिक्षकों को भी दिया जायेगा. जबकि सरकार द्वारा उच्च विद्यालय एवं प्रांरभिक विद्यालय के शिक्षकों का वेतनमान दिया जा रहा है। जबकि मदरसा शिक्षकों को नही दिया जा रहा है. वक्ताओं ने सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के समतुल्य वेतनमान मदरसा शिक्षकों को
देते हुए सातवें वेतन का लाभ देने, मदरसा शिक्षकों का वेतन मदरसा बोर्ड से हटाकर जिला से करने की मांग की गयी. धरनार्थियों ने कहा कि यदिसरकार अपने संकल्प से पीछे हटती है, तो मजबूरन मदरसा नियोजित शिक्षकों द्वारा सरकार के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना एवं प्रदर्शन किया जायेगा.
धरना को मौलाना नईम अनवर, रइजुल आजम, एहसानअली, असरफ अली, महमूद आलम, मौलाना मजीद आदि ने भी संबोधित किया.
। बाद में धरनार्थियों के शिष्टमंडल ने जिला प्रशासन को अपना मांग पत्र सौंपा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement