खुलासा. शिवम एजेंसी के कर्मी से हुई थी 4.97 लाख की लूट
Advertisement
गैस एजेंसी के कर्मी ने ही रची थी लूट की साजिश
खुलासा. शिवम एजेंसी के कर्मी से हुई थी 4.97 लाख की लूट बेतिया : चनपटिया के शिवम् गैस एजेंसी कर्मी से चार फरवरी को हुए चार लाख 97 हजार रुपये लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. गैस एजेंसी के कर्मी चनपटिया निवासी कमलेश शर्मा ने ही राशि गबन करने की नीयत से लूटकांड […]
बेतिया : चनपटिया के शिवम् गैस एजेंसी कर्मी से चार फरवरी को हुए चार लाख 97 हजार रुपये लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. गैस एजेंसी के कर्मी चनपटिया निवासी कमलेश शर्मा ने ही राशि गबन करने की नीयत से लूटकांड की साजिश रची थी. पुलिस ने कर्मी के पास से तीन लाख 34 हजार रुपये भी बरामद कर लिये हैं़
सदर एसडीपीओ संजय कुमार झा ने बताया कि लूटकांड का खुलासा वैज्ञानिक अनुसंधान व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुआ़ इसमें घटना स्थल के समीप एक चूड़ा मिल में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया. घटना के समय किसी तरह की अापराधिक वारदात नहीं होने की बात सामने आयी. उसके बाद मामले के खुलासे को लेकर कर्मी पर दबाव बनाया गया . कर्मी कमलेश पुलिसिया दबाव में टूट गया.
उसने मोटी राशि गबन करने की नीयत से लूटकांड की साजिश रचने की बात स्वीकार कर ली़ कर्मी के निशानदेही पर लूट 3.34 लाख रुपये बरामद कर लिये. इसी आधार पर चनपटिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने कर्मी को राशि गबन करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया ़
1.50 लाख रुपये एजेंसी के खाते में किया था जमा
एसडीपीओ संजय कुमार झा ने बताया कि कमलेश ने लूटकांड की साजिश में किसी को कोई शक नहीं हो, इसको लेकर एजेंसी के चनपटिया स्टेट बैंक शाखा के खाते में 1 लाख 50 हजार रुपया जमा कर दिया था. ताकि लूटकांड को सफल बता कर शेष राशि का गबन कर लिया जाए़ वहीं पुलिस को दिये बयान में कर्मी कमलेश ने तीन अलग-अलग जगहों पर राशि को छुपा कर रखा था. मामला शांत होने के बाद राशि को आसानी से गबन कर लेता.
चार फरवरी को हुई थी घटना
चनपटिया शिवम् गैस एजेंसी के कर्मी कमलेश शर्मा से चार फरवरी की रात करीब 9.30 बजे चार लाख 97 हजार रुपया लूट हुई थी. लूटकांड का घटना स्थल चुड़ा मिल के समीप बताया गया था. कर्मी कमलेश ने पुलिस को दिये बयान में बताया था कि बाइक सवार अपराधियों ने लूटकांड को अंजाम दिया व फरार हो गये थे. इस बारे में कर्मी ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करायी थी. लेकिन लूटकांड को पुलिस संदिग्ध मानते हुए मामले की जांच में जुटी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले का खुलासा भी कर दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement