साठी : थाना क्षेत्र के रामपरसौना गांव में विसर्जन को लेकर हुए दो गुटों के विवाद मामले में पुलिस ने शिक्षक साधू बैठा समेत दो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साधू बैठा राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामपरसौना में सहायक अध्यापक पद पर तैनात है. पुलिस ने उन्हें विवाद मामले में आरोपी बनाया है.
थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि बीते दिनों रामपरसौना गांव में हुई हिंसक झड़प में 152 को नामजद और 100 अज्ञात व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें शिक्षक साधू बैठा व रामपरसौना गांव के मो़ खुशी को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह दोनों विवाद में नामजद अभियुक्त बनाये गये थे. छापेमारी दल में थानाध्यक्ष के साथ दारोगा मंजर आलम, जमादार भूवन सिंह, उमाशंकर राय सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे.