11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

150 शौचालय, 15 हैंडपंप, सात एलइडी व 4400 फुट बनी सड़क

शहर में विकास के दावे करने वाले पार्षदों के दावे और उस दावे के सच की पड़ताल जारी है. पांच सालों में आपके पार्षद ने वार्ड के विकास के लिए क्या-क्या किया? इसको लेकर प्रभात खबर की ओर से चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पेश है वार्ड तीन की पार्षद का दावा और […]

शहर में विकास के दावे करने वाले पार्षदों के दावे और उस दावे के सच की पड़ताल जारी है. पांच सालों में आपके पार्षद ने वार्ड के विकास के लिए क्या-क्या किया? इसको लेकर प्रभात खबर की ओर से चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पेश है वार्ड तीन की पार्षद का दावा और उसपर वार्डवासियों की प्रतिक्रिया….

बेतिया : वार्ड तीन में आज भी विकास के मायने में कई चीजें पीछे दिखती हैं. सड़कें कुछ बनी हैं, लेकिन मुख्य नाला की सफाई नहीं होने से वार्ड जलजमाव से जूझता है. साफ-सफाई की स्थित भी ठीक नहीं है. ऐतिहासिक कालीधाम मंदिर होने के कारण यहां श्रद्धालुओं व आमलोगों का आना-जाना लगा रहता है. पर, जैसा विकास होनी चाहिए था , वह यहां नहीं दिखता. ऐतिहासिक धरोहर होने के बावजूद भी इसे संरक्षित व सौंदर्यीकरण के लिए अब तक कोई खास पहल नहीं की गयी है.
वार्ड की पार्षद चित्रा देवी का दावा है कि करीब 40 वर्षों से यह वार्ड विकास से कोसों दूर रहा था. वार्ड की अधिकांश गली-मोहल्ले की सड़कें व नालियां कच्ची थी. वार्ड के विकास इन गली-मोहल्ले की सड़के व नालियां पक्कीकरण की गयी है.
सड़क की निर्माण नप की योजना से करायी गयी है. गली-मोहल्ले से होकर गुजरने वाले नाले का पक्का नाले का निर्माण कराया गया है. जो सीधे मुख्य नाले में गिरते हैं. जिससे जलजमाव की समस्या कम हुई है. वार्ड की कोई ऐसी सड़क नहीं है, जो पीसीसी नहीं हो. नालों का भी पक्का निर्माण कराया गया है. जिसमें 4400 फुट पक्की सड़क व नाले, एक सामुदायिक भवन, 150 शौचालय, पेय जल के लिए 15 हैंड पंप, 275 को विधवा पेंशन, रौशनी के लिए सात एलइडी लाइट व एक हाइमास्ट लाइट लगायी गयी है. वहीं वार्डवासियों का कहना है कि ऐतिहासिक कालीधाम मंदिर से वार्ड की पहचान है. मंदिर से सटे बहने वाले मुख्य नाला का निर्माण नहीं होने के कारण काफी परेशानी होती है. बरसात के दिनों में तो कूड़ा-कचरा व गंदगी मंदिर परिसर में भी आ जाता है. जिससे काफी परेशानी होती है.
बोले प्रतिद्वंद्वी
कालीधाम मंदिर परिसर के समीप नहीं हुआ नाले का निर्माण
वार्ड की पहचान ऐतिहासिक कालीधाम मंदिर से है. इस ऐतिहासिक धरोहर के सौंदर्यीकरण के लिए वार्ड पार्षद की ओर से कोई पहल नहीं की गयी है. हाल तो यह है कि मंदिर परिसर के समीप से बहने वाले मुख्य नाले का निर्माण तक नहीं कराया गया है. जिससे मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं व आमलोगों को काफी परेशानी होती है. लोगों की परेशानी से सबसे ज्यादा बरसात के दिनों में बढ़ जाती है. कारण कि नाले का कूड़ा-कचरा परिसर में आ जाता है.
वार्ड के सच में आज
वार्ड के सच में आज प्रभात खबर टीम वार्ड नंबर चार की ओर रुख करेगी. यहां पार्षद की ओर से किये गये दावे व उसके सच की पड़ताल की जायेगी. वार्डवासी अपनी प्रतिक्रिया फोन या व्हाट्सएप के माध्यम से दे सकते हैं. व्हाट्सएप नंबर: 8521544571
वार्ड तीन की पार्षद चित्रा देवी का दावा, वार्ड में
हुए हैं विकास कार्य
पांच सालों में किये गये सड़क व पक्का नाला
का निर्माण
275 महिलाओं को दी गयी विधवा पेंशन
बोले वार्डवासी
वार्ड में मुख्य नाला की सफाई की कमी है. मुख्य नाले का पक्का निर्माण नहीं होने से बरसात के दिनों में जल जमाव की समस्या से परेशानी होती है. घुटने तक सड़कों पर पानी लग जाता है. नाले में कूड़ा-कचरा भी पसरा रहता है. जलनिकासी का कोई बेहतर इंतजाम ही नहीं है. इसको लेकर कई बार शिकायत के बाद भी कोई पहल नहीं की गयी है.
रेणु देवी- वार्डवासी
वार्ड की सड़क व नाले का निर्माण हुआ है. लेकिन ऐतिहासिक कालीधाम मंदिर जैसे धरोहर की विकास की जरूरत है. इसके लिए पहल करने की जरूरत थी. लेकिन ऐसा नहीं किया गया है. वार्ड की पहचान ही कालीधाम मंदिर से है और उसी को उपेक्षित रखा गया है.
विजय सोनी, वार्डवासी
हाइमास्ट लाइट व एलइडी लाइट की व्यवस्था वार्ड के कुछ विशेष जगहों पर लगाया गया है. चहेतों के दरवाजे पर ही इसे लगाया गया है. जबकि इसे सार्वजनिक जगहों पर लगाने की जरूरत है. नतीजा आज भी वार्ड में सार्वजनिक जगहों पर अंधेरा पसरा रहता है. एलइडी लाइट की कोई उपयोगिता नहीं दिख रही है.
रंजीत कुमार गुप्ता, वार्डवासी
वार्ड में आज भी कच्चे नाले हैं. इसको लेकर कइ बार वार्डवासियों ने मांग भी की, पर कोई सुनवाई नहीं है. यहां तक कह कालीधाम मंदिर से सटे बहने वाले नाले के विकास के लिए कोई पहल नहीं किया गया है. नाला का निर्माण अगर पक्का हो जाता तो राहत मिलती.
चंद्रिका प्रसाद स्वर्णकार, वार्डवासी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें