योगापट्टी : जैविक खेती से कम लागत में किसान अधिक उपज प्राप्त कर सकते हैं और रसायनिक उर्वरकों से होने वाली हानि से बचा जा सकता है. उक्त बातें शिवशक्ति बायोटेक्नोलॉजी लिमटेड की ओर से आयेाजित किसान संगोष्ठी को संबोधित करते हुए रिजनल पदाधिकारी जमालुद्दीन खान ने कही. वे प्रखंड के पुरैना मध्य विद्यालय में
आयोजित किसान संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे. किसानों को जैविक खेती और पौधरोपण से होने वाले किसानों को लाभ की जानकारी जसवंत सिंह व कृषि पदाधिकारी उमेश दास, शाखा प्रबंधक बी प्रसाद ने दी. इस दौरान पौधरोपण को लेकर किसान राहुल राज, भगवान प्रसाद, रामअयोध्या प्रसाद तथा धर्मनाथ प्रसाद को कंपनी से सम्मानित किया गया. मौके पर कंपनी के राजेश सिंह, आशिक रजा खान समेत सैकड़ों किसान मौजूद रहे.