17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसे में घायल अधिवक्ता ने तोड़ा दम

बेतिया : सड़क हादसे में घायल अधिवक्ता यदुनंदन प्रसाद की मौत हो गयी है. उनका इलाज पटना में चल रहा था. सोमवार की रात इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. मंगलवार को बेतिया स्थित एमजेके सदर हास्पिटल में उनके शव का पोस्टमार्टम कराया गया. गौरतलब हो कि बीते रविवार को अधिवक्ता यदुनंदन प्रसाद अपनी […]

बेतिया : सड़क हादसे में घायल अधिवक्ता यदुनंदन प्रसाद की मौत हो गयी है. उनका इलाज पटना में चल रहा था. सोमवार की रात इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. मंगलवार को बेतिया स्थित एमजेके सदर हास्पिटल में उनके शव का पोस्टमार्टम कराया गया.

गौरतलब हो कि बीते रविवार को अधिवक्ता यदुनंदन प्रसाद अपनी बाइक से कलेक्ट्रेट की ओर से वापस घर की तरफ जा रहे थे. गुलाबबाग के समीप वह पहुंचे ही थे कि सड़क किनारे खड़ी कार के चालक ने अचानक रोड की साइड में दरवाजा खोल दिया.
काफी नजदीक होने के नाते अधिवक्ता बाइक को नियंत्रित नहीं कर पाये और कार के दरवाजा में आकर उसकी बाइक टकरा गई. हादसे में उनके सिर में गंभीर चोट आयीं थी. बेतिया से उन्हें पटना रेफर किया गया था. इधर, सोमवार की रात उनकी मौत हो गइ. उनके मौत की खबर मिलने के बा संतघाट स्थित उनके आवास पर लोगों का हुजुम जुटने लगा. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बता दें कि 55 वर्षीय अधिवक्ता यदुनंदन की दो बेटे व दो बेटियां हैं. वर्ष 1995 से वह अधिवक्ता के पेशे में थे.
अधिवक्ताओं में शोक, न्यायिक कार्य से रहे अलग : अधिवक्ता यदुनंदन की मौत के बाद मंगलवार को स्थानीय सिविल कोर्ट के अधिवक्ता खुद को न्यायिक कार्य से अलग रखे. इस दौरान जिला विधिज्ञ संघ में एक शोकसभा का आयोजन भी किया गया. अध्यक्षता कर रहे विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष मदन मोहन मिश्रा ने कहा कि अधिवक्ता समाज के लिए यह अपूर्णीय क्षति है. हम सभी की संवेदना शोक संतृप्त परिवार के साथ है. इस दौरान अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए इश्वर से प्रार्थना की. मौके पर संघ के सचिव किशोर लाल सिकारिया, उपाध्यक्ष रमेश त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष शिव कुमार, पीपी अरविंद सिंह, जीपी रमेश गिरी, आरके तिवारी, कौशल किशोर झा, विजय बहादुर सिंह, संकेत कुमार समेत अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें