21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरसों तेल व आटा के जमाखोरों पर कसेगा शिकंजा

लगातार आटा व सरसों तेल के दाम में वृद्धि को ले प्रशासन के कान खड़े हो गये हैं. खाद्य आपूर्ति विभाग वृद्धि का कारण जमाखोरी मान रहा है. इसको लेकर सचिव ने डीएम को टीम गठित करने का निर्देश दिया है. टीम जमाखोरों के खिलाफ अभियान चला कर कार्रवाई करेगी. बेतिया : विगत सप्ताह से […]

लगातार आटा व सरसों तेल के दाम में वृद्धि को ले प्रशासन के कान खड़े हो गये हैं. खाद्य आपूर्ति विभाग वृद्धि का कारण जमाखोरी मान रहा है. इसको लेकर सचिव ने डीएम को टीम गठित करने का निर्देश दिया है. टीम जमाखोरों के खिलाफ अभियान चला कर कार्रवाई करेगी.

बेतिया : विगत सप्ताह से आटा एवं सरसों तेल की कीमतों में आ रही अप्रत्याशित उछाल आ गया है.कीमतों में वृद्धि का कारण जमाखोरी माना जा रहा है. कीमतों को नियंत्रण करने व जमाखोरों के खिलाफ कार्रवाई करने का राज्य सरकार ने कवायद शुरू कर दी है.
मुख्य सचिव अंजनी सिंह ने जिला पदाधिकारियों हुई वीडियो कांफ्रेसिंग में जमाखोरों के खिलाफ के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.मुख्य सचिव के निर्देश के बाद राज्य के खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव ने डीएम लोकेश कुमार सिंह को जिला स्तरीय टीम गठित करने का निर्देश जारी किया है. टीम को पूरे जिले में जमाखोरों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने की बात कही गयी है.
आटा के दाम में 2 से 4 व सरसों तेल में 15 से 20 रुपया आया है उछाल : हाल के दिनों में आटा का खुदरा मूल्य जहां पहले 24 रुपये तक था. उसमें दो से चार रुपया का वृद्धि हो गया है. अब आटा 26 से 28 रुपये प्रति किलो तक बेचा जा रहा है. वहीं सरसों तेल भी जहां 80 से 90 रुपये लीटर तक बेचा जाता था. वहीं उसकी कीमत में 15 से 20 रुपया की वृद्धि हुई है. अब सरसो तेल 95 से 110 रुपये प्रति लीटर तक बेंचा जा रहा है. ब्रांडेड सरसों तेल व आटा का मूल्य मनमाना ग्राहकों से वसूल की जा रही है. अचानक आटा व सरसों तेल की कीमत में हुई वृद्धि का कारण सरकार जमाखोरी मान रही है.
कार्रवाई का दिया जाता है निर्देश, पर नहीं होती कार्रवाई: खाद्यान्न जमाखोरों के खिलाफ विभागीय स्तर पर कार्रवाई का निर्देश तो दिया जाता है. लेकिन कार्रवाई कागजी खानापूर्ति तक हीं सीमट कर रह जाती है.विभागीय स्तर पर यह स्पष्ट नहीं किया जाता है कि कितने जमाखोरो पर क्या कार्रवाई हुई? यह बात कभी सामने नहीं आ पाती है और ना ही मूल्यों के वृद्धि पर कोई रोक लग पाता है. राज्य में आटा व सरसों तेल के मूल्यों में हो रही अप्रत्याशित वृद्धि को देखते हुए राज्य सरकार ने जिला पदाधिकारियों को जमाखोरों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश देते हुए इसका दैनिक प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया है.
कार्रवाई
सरसों तेल व आटा की कीमतों में लगातार वृद्धि को ले सचिव ने डीएम को जमाखोरों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश
सचिव ने डीएम को जिला स्तर पर एक टीम गठित कर कार्रवाई की कही है बात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें