बेतिया : दो दिनों की बैंकबंदी के दौरान पैसे की निकासी का एकमात्र जरिया एटीएम बने रहे. हालांकि बैंक बंदी के बावजूद एटीएम मशीनों पर पहले की भांति भीड़ दिखायी नहीं दी.
Advertisement
कई बैंकों की एटीएम बंद, तो कई के आधा शटर रहे खुले
बेतिया : दो दिनों की बैंकबंदी के दौरान पैसे की निकासी का एकमात्र जरिया एटीएम बने रहे. हालांकि बैंक बंदी के बावजूद एटीएम मशीनों पर पहले की भांति भीड़ दिखायी नहीं दी. रविवार को एसबीआई व विजया बैंक के एटीएम से लोगो ने निकासी की. इस दौरान कहीं 15 -20 व्यक्तियों की कतार दिखायी दी […]
रविवार को एसबीआई व विजया बैंक के एटीएम से लोगो ने निकासी की. इस दौरान कहीं 15 -20 व्यक्तियों की कतार दिखायी दी तो कहीं एटीएम बिल्कुल खाली रहे. लोग जाते व पैसे लेकर चलते बने. हालांकि रविवार को भी शहर के सभी एटीएम नहीं खुले. खासकर सेंट्रल बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा यूको बैंक, इलाहाबाद बैंक, इण्डियन बैंक सहित तमाम निजी क्षेत्रों के बैंको के एटीएम या तो बंद रहे या फिर उनमें कैश नहीं रहा. शहर के हरिवाटिका चौक स्थित चार एटीएम में एक मात्र एसबीआई का एटीएम सुचारु रुप से चलता मिला. जहां लोगों को दो हजार के नोट मिल रहे थे.
बैंक रोड में भी एसबीआई एडीबी व मुख्य शाखा के एटीएम संचालित मिले यहां भी लोगों को दो हजार के नोट मिल रहे थे. जबकि इसी रोड में स्थित आईसीआईसीआई बैंक व एक्सीस बैंक के एटीएम नकारा बने रहे. स्टेशन चौक स्थित एसबीआई का एटीएम सुचारु रुप से चलता मिला यहां लोगों को 2500 रुपये एटीएम से मिल रहे थे.
नोट 2000 व 500 के शक्ल में थे. 500 के नये नोट मिलने से इस एटीएम पर कतार थोड़ी लंबी मिली. वहीं हरिवाटिका स्टेशन चौक के बीच स्थित इण्डियन बैंक सेंट्रल बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा और बैंक ऑफ इण्डिया के एटीएम के शटर गिरे रहे. जबकि नोटबंदी के बाद से ही लोगों की सेवा में तत्पर रहा विजया बैंक का एटीएम रविवार को भी सुचारु मिला. यहां भीड़ न के बराबर थी और लोगों को 2000 व 100 के नोटों के साथ 2500 रुपये मिल रहे थे. छावनी चौक व उतरवारी पोखरा पर भी एसबीआई एटीएम की सेवा चल रही थी. केआर स्थित केनरा बैंक का एटीएम नोटबंदी के बादसे ही जो बंद है आज भी बंद रहा. शहर के अन्य इलाकों में स्थित एसबीआइ एटीएम संचालित थे सभी से तकरीबन दो हजार के ही नोट निकल रहे थे. जबकि इन क्षेत्रों में स्थित अन्य बैंकों के एटीएम संडे मना रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement