बेलवा में एक जमीन को लेकर विरोधियों से बताया जान को खतरा, राजद के प्रत्याशी रह चुके हैं रणकौशल सिंह
Advertisement
पूर्व प्रत्याशी ने फेसबुक पर लिखा जान को खतरा
बेलवा में एक जमीन को लेकर विरोधियों से बताया जान को खतरा, राजद के प्रत्याशी रह चुके हैं रणकौशल सिंह बेलवा की विवादित भूमि को लेकर तैयार हो रही संघर्ष की जमीन बेतिया : लौरिया के बेलवा में एक विवादित भूमि को लेकर फिर संघर्ष की जमीन तैयार होने लगी है. पखवारे पहले इस भूमि […]
बेलवा की विवादित भूमि को लेकर तैयार हो रही संघर्ष की जमीन
बेतिया : लौरिया के बेलवा में एक विवादित भूमि को लेकर फिर संघर्ष की जमीन तैयार होने लगी है. पखवारे पहले इस भूमि पर हुए विवाद, फायरिंग में जहां पुलिस-प्रशासन की भूमिका सवालों के घेरे में हैं, वहीं अब लौरिया से राजद के पूर्व प्रत्याशी के एक फेसबुक पोस्ट से लौरिया की राजनीति में भूचाल आ गया है.
प्रत्याशी रहे रणकौशल प्रताप सिंह ने फेसबुक पर पोस्ट के जरिए खुद की जान को खतरा बताया है. दावा किया है कि उन्हें और गवाहों को डराने के लिए 30 गुंडे भेजे गये थे. शनिवार की रात अपने फेसबुक पर किये गये पोस्ट में रणकौशल ने कहा है कि वह बेलवा के लोगों को न्याय दिलाकर दम लेंगे. चाहे विरोधी उनकी हत्या ही क्यों न करा दें.
उन्होंने आरोप लगाया है कि पहली दिसंबर को लौरिया प्रखंड में उन्हें और गवाहों को डराने के लिए 30 गुंडे भेजे गये थे. उन्होंने अपने दल के एक नेता को जान से मारने की धमकी मिलने की भी बात लिखी है. इस संदर्भ में रणकौशल प्रताप सिंह का कहना है कि यह पोस्ट उन्होंने खुद लिखा है. उनकी फेसबुक आईडी हैक नहीं हुई है. उन्हें जान को खतरा है. इसलिए यह बात वह फेसबुक के जरिए सार्वजनिक कर रहे हैं. बता दें कि बेलवा की एक जमीन को लेकर विवाद है. बीते दिनों हाइकोर्ट के आदेश पर स्थानीय पुलिस वहां कब्जा दिलाने पहुंची थी. जहां ग्रामीणों व पुलिस के बीच विवाद हो गया था. फायरिंग भी हुई थी. इस मामले में पुलिस पर आरोप लगा कि उसने ग्रामीणों पर बर्बरता की है. लिहाजा इसकी जांच सीआईडी कमजोर वर्ग शाखा कर रही है. टीम एक दिसंबर को जांच करने लौरिया पहुंची थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement