नरकटियागंज : शिकारपुर पुलिस ने रंगदारी मांगने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी की पहचान भसुरारी गांव निवासी शेष पासवान के रूप में हुई है. इस संबंध में प्रदीप मिश्रा ने शिकारपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसमें बताया गया था कि भसुरारी गांव निवासी उनके बहनोई […]
नरकटियागंज : शिकारपुर पुलिस ने रंगदारी मांगने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी की पहचान भसुरारी गांव निवासी शेष पासवान के रूप में हुई है.
इस संबंध में प्रदीप मिश्रा ने शिकारपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसमें बताया गया था कि भसुरारी गांव निवासी उनके बहनोई जीतेन्द्र मिश्रा का खेत है. जिसकी देखरेख वह करता है. प्राथमिकी में यह भी बताया गया था कि खेत पर आने के एवज में उससे शेषनाथ पासवान सहित पांच लोगों ने पांच लाख रुपया बतौर रंगदारी की मांग किया था.
रुपया नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी थी. जिसकी प्राथमिकी उसने सितंबर माह में दर्ज करायी गयी थी. शिकारपुर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को भसुरारी गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.