नोटबंदी . 15 एटीएम में सिर्फ पांच से हो पा रही है निकासी
Advertisement
अधिकतर एटीएम में रुपये नहीं
नोटबंदी . 15 एटीएम में सिर्फ पांच से हो पा रही है निकासी शहर की ज्यादातर एटीएम में या तो पैसे नहीं हैं या बंद हैं. बेतिया/नरकटियागंज : नगर की विभिन्न जगहों पर कुल आठ बैंकों की 15 एटीएम लगी हैं. लेकिन 15 एटीएम में से मात्र पांच एटीएम से ही निकासी हो रही है. […]
शहर की ज्यादातर एटीएम में या तो पैसे नहीं हैं या बंद हैं.
बेतिया/नरकटियागंज : नगर की विभिन्न जगहों पर कुल आठ बैंकों की 15 एटीएम लगी हैं. लेकिन 15 एटीएम में से मात्र पांच एटीएम से ही निकासी हो रही है. अन्य एटीएम कैश व तकनीकी गड़बड़ी के कारण बंद है. एटीएम से रुपये निकासी के लिए ग्राहकों लंबी कतार लग रही है. वहीं एटीएम में कैश समाप्ति पर ग्राहकों को कैश का घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार, शहर में भारतीय स्टेट बैंक के कुल सात एटीएम है. नगर के चीनी मिल गेट के पास दो एटीएम, भगवती सिनेमा परिसर स्थित एटीएम, मुख्य मार्ग एटीएम, एसएसबी परिसर स्थित एटीएम से पैसे की निकासी हो रही है. वही ं
कृषि बाजार रोड एसबीआई का एटीएम व स्टेशन परिसर एटीएम में कैश नहीं होने के कारण बंद पड़ा है. वहीं दूसरी तरफ सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के दो एटीएम में से एक बैंक के सामने एवं दूसरा हरदिया चौक पर है. एक मे कैश एवं दूसरे मे तकनीकी गड़बड़ी आने से बंद पड़ा है. पंजाब नेशलन बैंक परिसर स्थित पीएनबी एटीएम में कैश नही आने कारण सात दिनों से ठप पड़ा है. वहीं केनरा बैंक स्थित एटीएम और एक्सिस बैंक एटीएम चालू नही होने से ग्राहकों भारी परेशानी हो रही है. बैंक ऑफ इंडिया बैंक परिसर मे एटीएम मशीन लगा है .लेकिन वह अभी चालू नही हुआ है. बैंक ऑफ बड़ौदा एवं यूनियन बैंक के एटीएम मे कैश नही होने के कारण दोनों एटीएम मशीन बंद पड़ा है. एसबीआई के पांचों एटीएम पर सुबह से लेकर देर रात्रि तक ग्राहकों की लंबी कतार लग रही है. शहर में लगे कुल 15 एटीएम में महज पांच एटीएम चालू रहने से पैसा निकालने वालों को परेशानी हो रही है.
एटीएम में पैसा निकालने के लिए आए ग्राहकों का कहना है कि यदि सभी बैंकों के एटीएम से रुपया की निकासी होता तो ग्राहकों को इतनी परेशानी नहीं झेलनी पड़ती.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement