18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लौरिया में धान कटवाने गयी पुलिस पर हमला

घटना के बाद तैनात पुिलस. लौरिया : थाना क्षेत्र के बेलवा मोड़ गांव में शनिवार को हाइकोर्ट के आदेश के बाद धान कटाई करने गयी पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इसमें लौरिया थाने के दारोगा सत्यनारायण प्रसाद यादव सहित आधा दर्जन पुलिस कर्मी जख्मी हो गये. इस दौरान उग्र लोगों ने तीन गाड़ियों […]

घटना के बाद तैनात पुिलस.

लौरिया : थाना क्षेत्र के बेलवा मोड़ गांव में शनिवार को हाइकोर्ट के आदेश के बाद धान कटाई करने गयी पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इसमें लौरिया थाने के दारोगा सत्यनारायण प्रसाद यादव सहित आधा दर्जन पुलिस कर्मी जख्मी हो गये. इस दौरान उग्र लोगों ने तीन गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया. हमलावरों के उग्र रूप को देख पुलिस को तीन राउंड फायरिंग करनी पड़ी. इसके बाद मामला शांत हुआ. पुलिस ने करनेवालों में शामिल एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
घटना की सूचना मिलते ही नरकटियागंज एसडीएम अरविंद मंडल, एसडीपीओ अमन कुमार, पुलिस निरीक्षक सीता सिंह सहित आधा दर्जन थानों की पुलिस पहुंची व स्थिति को नियंत्रित किया
बताया जाता है कि हाइकोर्ट के आदेश के बाद धान की कटनी करने पुलिस की टीम बेलवा मोड़ गांव पहुंची थी. इस दौरान धान कटनी का विरोध करते हुए लाठी-डंडे से लैस लोगों ने टीम पर हमला कर दिया. पथराव में तीन वाहन क्षतिग्रस्त हो गये वहीं दारोगा समेत छह पुलिसकर्मी जख्मी हो गये. पुलिस की ओर से तीन राउंड गोली चलाने की बात भी सामने आयी है. हालांकि, पुलिस ने एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें लौरिया थाने के चौकीदार ललन राम, उसके पुत्र चुमन राम व हीना देवी शामिल हैं.
एसडीएम अरविंद मंडल ने बताया कि गांव में हाइकोर्ट में दायर वाद संख्या 1264/15 में जारी आदेश के आलोक में धान की कटनी करायी जा रही थी. इसी बीच हमलावरों ने हमला कर दिया़ हमले में घायल पुलिस कर्मियों में एसआइ सत्यनारायण प्रसाद, गृहरक्षक रहमान मियां,
लौरिया में धान
चौकीदार जगदीश मांझी, हवलदार शशिकांत सिंह, हवलदार शकील राइन व पुलिस वाहन चालक मनोज गिरी जख्मी हुए हैं. उन्होंने बताया कि बेलवा मोड़ गांव में गणेश मिश्र बनाम बिहार सरकार व अन्य में पूर्व से विवाद चल रहा है. हाइकोर्ट के आदेश के आलोक में प्रशासन की उपस्थिति में कटनी करायी जा रही थी.
दारोगा समेत पांच जख्मी, फायरिंग
बेलवा मोड़ गांव में हुई घटना
हाइकोर्ट के आदेश पर धान की फसल काटने गयी थी पुलिस
हमले में दारोगा सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल
उग्र लोगों ने की पत्थरबाजी, तीन वाहनों को किया क्षतिग्रस्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें