उच्च न्यायालय के निर्देश पर धनकटनी कराने गये थे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी
Advertisement
पुलिस दल पर हमले में थानाध्यक्ष समेत पांच घायल
उच्च न्यायालय के निर्देश पर धनकटनी कराने गये थे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सीओ समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी जान बचाकर भागे सिकटा : नेपाल सीमावर्ती कंगली थाना क्षेत्र के परशुरामपुर गांव में उच्च न्यायालय के आदेश पर धान की कटनी कराने गये सशस्त्र पुलिस बल और प्रशासनिक पदाधिकारियों के टीम पर न्यू डेमोक्रेटिक […]
प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सीओ समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी जान बचाकर भागे
सिकटा : नेपाल सीमावर्ती कंगली थाना क्षेत्र के परशुरामपुर गांव में उच्च न्यायालय के आदेश पर धान की कटनी कराने गये सशस्त्र पुलिस बल और प्रशासनिक पदाधिकारियों के टीम पर न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हमला बोल दिया. जिसमें सिकटा थानाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार, अंचल अमीन लालबाबू कुमार, सिपाही अजय कुमार ठाकुर समेत पांच लोग घायल हो गये.
स्थिति की भयावहता को देख इस वाद में प्रतिनियुक्त वरीय दंडाधिकारी सह सीओ धर्मेन्द्र प्रसाद गुप्ता समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी अपनी जान बचाकर भाग निकले. कंगली थानाध्यक्ष शमीम अख्तर ने बताया कि इस मामले में अंचल निरीक्षक अफलातून खां के आवेदन पर 26 को नामजद तथा 125 पुरुष व महिलाओं पर अज्ञात प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
किंतु किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. उच्च न्यायालय पटना, बिहार के सीडब्ल्यूजेसी संख्या 198/15 के आलोक में मौजा परशुरामपुर खाता-खेसरा संख्या 260, 261, 398, 366, 267, रकबा दो बीघा जमीन में लगे धान का फसल कटवाने गये थे. बताते हैं कि इस बीच 200 की संख्या में महिला व पुरुष हथियार, लाठी, फट्ठा से लैस होकर आये और धान कटनी का विरोध करने लगे.
पदाधिकारियों ने समझाने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने. इस मामले में जयलाल मझौलिया, बंधू राम, पथल मांझी परशुरामपुर, हरिश्चंद्र मांझी, देवलाल मांझी, हरगुन पटेल, भिखारी पटेल, गांधी पटेल, प्रदीप पटेल, भगवान पटेल, दीपू पटेल, विरगुन पटेल, जंदीप पटेल, मनीर अंसारी समेत 26 को नामजद और अन्य को अज्ञात आरोपी बनाया गया है. सीओ ने बताया कि इस संबंध में रिपोर्ट जिला मुख्यालय को भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement